दलित -मुस्लिम साथ आ गए तो बीजेपी का सफाया हो जायेगा : बसपा नेता

बसपा के पश्चिम यूपी के संयोजक इमरान मसूद बिजनौर पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पर सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौरान इमरान मसूद ने आगामी नगर पालिका चुनाव (UP Civic Election 2022) को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की और आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) और अभी से विधानसभा चुनाव की भी तैयारियों में जुटने को कहा. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब मुस्लिम व दलित समाज को मिलकर चुनाव मैदान में उतारकर भाजपा का सफाया किया जा सकता है.

नगर निकाय चुनाव नजदीक आते ही सभी दलों के नेताओं ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में बिजनौर इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. बसपा और कांग्रेस के दो बड़े नेताओं ने जिले मे डेरा डाल रखा है. बसपा से इमरान मसूद और कांग्रेस से नसीमद्दीन सिद्दीकी बिजनौर में है, तो वहीं बसपा के हाल ही में पश्चिम के संयोजक बनाये गए इमरान मसूद भी पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सपा और बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी के मुसलमानों को सपा पर जो भ्रम था वो टूट गया और मैं भी इसे लेकर भ्रम में था जो सपा में शामिल हुआ था.

इमरान मसूद ने कहा कि अगर मुसलमान विधानसभा चुनाव में बसपा को वोट देता तो आज यूपी में दो तिहाई बहुमत से बहन जी की सरकार होती. सपा का जो वोट बैंक का आधार था वह आधार ही खत्म हो गया है. आगामी नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव और अगला विधानसभा चुनाव 2027 में मुसलमान बसपा को वोट करेगा. बीजेपी पर हमला बोलते हुए इमरान मसूद ने कहा कि बीजेपी मुसलमानों का उत्पीड़न कर रही है. नगर निकाय चुनाव में बीजेपी के मुसलमानों को चुनाव में टिकट देने के सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी मुसलमानों को टिकट रूपी लॉलीपॉप देकर उनका वोट नहीं हासिल कर सकती है.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...