फिल्म पठान को लेकर देशभर में विरोध जताया जा रहा है. अयोध्या में भी संत समाज प्रदर्शन कर रहा है. संतों का कहना है कि फिल्म ने हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. उनका कहना है कि यदि किसी भी सिनेमाघर में पठान फिल्म चली तो उसे जला दिया जाएगा.
संत परमहंस आचार्य ने अभिनेता शाहरुख खान पर देश की संस्कृति को नीचा दिखाने का आरोप लगाया. संत परमहंस आचार्य ने कहा कि भगवान ने जिहादियों का वध किया और अब साधु संत सनातन धर्म के विरोधियों का वध करने के लिए तैयार है. परमहंस आचार्य यहीं नहीं रूके उन्होंने कह दिया कि अगर पठान फिल्म नहीं रोकी गई तो इन जिहादियों का वध हमारे हाथ होगा. उन्होंने कहा कि जिस सिनेमा हाल में यह फिल्म दिखाई जाएगी उसे फूंक दिया जाएगा.
"अगर पठान फ़िल्म नहीं रोकी तो इन जिहादियों का वध हमारे हाथों होगा"
◆ पठान फ़िल्म पर 'महंत परमहंस आचार्य' का विवादित बयान (2/3)
शाहरुख खान | Shah Rukh Khan | Pathan #Pathan pic.twitter.com/VbOv7mZTzs
— News24 (@news24tvchannel) December 21, 2022
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.