नई दिल्ली :अगर किसी को वफादारी की ट्रेनिंग लेनी हो तो ये कहना गलत नहीं होगा कि वो गोदी मीडिया के पत्तलकारों से राब्ता कर लें। देश की जनता गोदी मीडिया को उनकी दलाली के लिए कई बार सरेआम बेइज़्ज़त कर चुकी हैं, आय दिन विपक्ष भी धावा बोल ही देता है लेकिन मजाल है कि इनकी दलाली में रत्ती भर भी कमी आई हो। यकीन नहीं आ रहा तो आप इस क्लिप में ही देख लीजिए कि कांग्रेस प्रवक्ता गजेंद्र सांखला ने अमित शाह को तड़ीपार क्या बताया न्यूज़ एंकर के रूप में मौजूद अदिति त्यागी बौखला गईं।
वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि इतना बुरा तो शायद भाजपा प्रवक्ता को भी नहीं लगा जितना कि अदिति जी को लग गया तभी तो कांग्रेस प्रवक्ता का तड़ीपार कहना था कि मोहतरमा ने सीधे कोर्ट कचहरी की बात कह डाली। कहती भी क्यों न आखिर कांग्रेस प्रवक्ता ने उनके आका की सरेआम बेइज़्ज़ती जो कर दी थी। तो अदिति त्यागी की इस दलाली पर आप क्या कहना चाहते हैं हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.