पलवल(जे जे पी)मुरादाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ चुके और शायरी की दुनिया मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले इमरान प्रतापगढ़ी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। आपको बता दें कि 2 साल पहले गाय के नाम पर मार दिए गए पहलू खान के घर इमरान प्रतापगढ़ी पहुंचे और उनकी 87 साला नाबीना माँ से मुलाकात की ओर परिवार को ईद का तोहफा भेंट किया।
2 साल पहले गौरक्षकों के हाथों मारे गये पहलू ख़ान याद तो होंगे ही आपको, उनकी बूढी मॉं के लिये ईद के कपडे लेकर आया हूँ
मुझे चिपटा कर ज़ारो क़तार रोती हुई मुझसे पूछ रही हैं पहलू कब आयेगा ?
मेरी ऑंखें नम हैंमैं राह का चराग़ हूँ सूरज तो नहीं हूँ
जितनी मेरी बिसात है काम आ रहा हूँ मैं pic.twitter.com/Y04YcSEA7y— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) May 29, 2019
उसके बाद इमरान जुनैद के घर गए। वहीं जुनैद जो 2 साल पहले ही ईद की खरीदारी कर के वापस लौट रहा था कि गौरक्षकों ने उसकी जान ले ली। आज इमरान जुनैद के घर भी गए और परिवार से मुलाकात कर उन्हें भी ईद का तौहफा दिया।
ऐसे में चुनाव हारने के बाद भी इमरान का लोगों के बीच जाना और इन गरीबों की मदद करना दिखाता है कि इमरान सिर्फ चुनाव हारे है हिम्मत नही
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.