इमरान ताहिर का बल्ले से धमाका, तूफानी पारी खेल इंडिया महाराजा को किया चित!

इमरान ताहिर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिलाई. मस्कट में खेली जा रही लीजेंड लीग क्रिकेट के तीसरे मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने इंडिया महाराजा को तीन विकेट से हरा दिया. वर्ल्ड जायंट्स की जीत के हीरो रहे इमरान ताहिर ने बल्ले से करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 19 गेंदो पर 52 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली.

इंडिया महाराजा ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया. विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने महज 69 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेल डाली. ओझा की इस यादगार पारी में 15 चौके एवं नौ छ्क्के शामिल रहे. मोहम्मद कैफ ने भी 47 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के एवं एक चौका शामिल रहे.

210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केविन पीटरसन ने शानदार पारी खेलकर टीम को मुकाबले में बनाए रखा. पीटरसन ने 27 गेंदों पर छह छक्के एवं दो चौकों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. हालांकि दूसरे छोर से विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा. एक समय 16.2 ओवर्स में वर्ल्ड जायंट्स की टीम 160 रनों पर अपने सात विकेट खो चुकी थी और उसका जीतना मुश्किल दिखाई दे रहा था. लेकिन इमरान ताहिर ने अद्भुत पारी खेलकर मैच को इंडिया महाराजा के जबड़े से छीन लिया.

https://twitter.com/mmustafa_abid/status/1484963475516542982?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1484963475516542982%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fthefocushindi.com%2Fp%2F7025%2F

अंतिम ओवर में जीत के लिए 12 रन की आवश्यकता थी. ऐसे में कप्तान मोहम्मद कैफ ने कुछ नया करने के लिए वेणुगोपाल को गेंद थमाई. लेकिन इमरान ताहिर अलग ही रंग में थे. उन्होने पहली और तीसरी गेंद पर दो छक्के लगाकर मैच वर्ल्ड जायंट्स की झोली में डाल दिया. इमरान ताहिर ने अपनी पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...