भूख लगने पर शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन

Video: मध्यप्रदेश में एक बड़ा अजब-गजब वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक युवक बर्तन धोता हुआ दिख रहा है। कुछ लोग उससे ठीक से बर्तन धोने को कहते सुनाई दे रहें हैं। दरअसल, यह युवक शादी में बिना बुलाए पहुंच गया था।

युवक एमबीए का छात्र बताया जा रहा है। वह जबलपुर का रहने वाला है। हुआ कुछ यूं कि वह एक शादी में खाना खा रहा था। दुल्हन पक्ष के लोगों ने देखा तो वह उसे पहचान नहीं पाए कि वह कौन है। लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसका राज खुल गया। पूछताछ में उसने बताया कि वह वहां से गुजर रहा था। भूख लगने पर वह शादी में खाना खाने घुस गया था।

Viral Video को बड़ी संख्या में लोग देख रहें हैं। कुछ लोग बर्तन धुलाने को सही बता रहें हैं तो कुछ ने उस पर दया दिखाते हुए छोड़ने की बात कही। वीडियो में लोग उससे कहते सुनाई दे रहें हैं जिस तरह घर पर बर्तन धोते हुए उसी तरह साफ बर्तन धोना। आगे वीडियो बनाने वाले ने पूछ अब कैसा लग रहा है। इस पर युवक जवाब देता है कि फ्री का खाना खाया है तो बर्तन धोने पड़ेंगे।

वीडियो बनाने वालों ने उसे देखने के बाद उससे पूछताछ की। वह वर या वधु किसी पक्ष से नहीं था। पहले तो वह इधर-उधर की बातें कर बचने का प्रयास करने लगा। लेकिन जब बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए तो गहन पूछताछ में वह टूट गया। एकत्रित लोगों ने फिर जुर्माना के तौर पर बर्तन धोने की सजा दी। पुलिस के अनुसार इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं मिला है। वायरल वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...