नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले के प्राथमिक शाला कुजरी विद्यालय के शिक्षक राजेश कनोजे इन दिनों चर्चा में हैं. उन्होंने 24 नवंबर को आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. आदिवासी समाज के मुद्दों पर बात करने के बाद उन्हें तीर कमान भी भेंट की थी. इसके अगले दिन सहायक आयुक्त बड़वानी द्वारा आदेश जारी कर राजेश को निलंबित कर दिया गया.
'भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की वजह से मुझे निलंबित किया गया': राजेश कनोजे, निलंबित शिक्षक#BharatJodaYatra #Congress #MadhyaPradesh pic.twitter.com/UewY9BvOrR
— News24 (@news24tvchannel) December 3, 2022
निलंबन पत्र में उल्लेख किया गया है कि राजनीतिक दल की रैली में सम्मिलित होकर उन्होंने मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण-1965 के नियम-5 का उल्लंघन किया है. इस वजह से उन्होंने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
अब इस मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का कहना है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से शिवराज सिंह चौहान की नींद उड़ गई है. भारी संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जो बीजेपी के राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. इस बात से सभी परिचित हैं.
बच्चन ने कहा कि मैंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का ऑर्डर देखा है. इससे साफ होता है कि शिवराज सिंह और बीजेपी डरी हुई है. इसका हिसाब वक्त आने पर मध्य प्रदेश और देश की जनता करेगी.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.