भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, चाहे संविधान बदल जाए : शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती

वाराणसी में गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने कहा कि चाहे संविधान बदल जाए, लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र बनकर रहेगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी करने पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की निंदा की। शंकराचार्य ने कहा, ”पवन खेड़ा हीन व्यक्ति हैं। हीन व्यक्ति ही हीनता का परिचय देता है। किसी के कुल या सील पर बोलना शीलवान व्यक्ति का काम नहीं है।”

दरअसल, पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पांच दिवसीय प्रवास पर वाराणसी पहुंचे हैं। वह 5 दिनों तक चलने वाले संगोष्ठी, दीक्षांत और धर्मसभा में शामिल होंगे। मंगलवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत की। शंकराचार्य ने हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना, रामचरितमानस विवाद और धर्म परिवर्तन को लेकर पूछे गए प्रश्न पर जवाब दिया।

रामचरितमानस विवाद पर पूछे गए प्रश्न पर शंकराचार्य ने कहा कि जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं वह अज्ञानी हैं। उनको हमारे सामने लाइए। हम उन्हें कई सारे तथ्य दिखा और पढ़ा देंगे। रामचरितमानस का अपमान एक जघन्यतम अपराध है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...