चीफ़ डिफेंस ऑफ स्टाफ़ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है. वो 63 साल के थे.
भारतीय वायु सेना ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है. एक अन्य ट्वीट में यह भी बताया गया कि हेलिकॉप्टर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई है.
वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह इस हादसे में घायल हुए हैं. उनका इलाज वेलिंग्टन स्थित सेना के अस्पताल में चल रहा है.
आज बुधवार की सुबह जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सेना के 14 लोगों को लेकर जा रहा भारतीय वायु सेना का एमआई-17वी5 (Mi-17V5) हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया.
With deep regret, it has now been ascertained that Gen Bipin Rawat, Mrs Madhulika Rawat and 11 other persons on board have died in the unfortunate accident.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 8, 2021
हेलिकॉप्टर क्रैश तमिलनाडु के नीलगिरी ज़िले के कुन्नूर में हुआ. हेलिकॉप्टर सुलुर के आर्मी बेस से निकला था. जनरल रावत को लेकर यह हेलिकॉप्टर वेलिंगटन सैन्य ठिकाने की ओर बढ़ रहा था.
इसके बाद यह बताया गया कि हेलिकॉप्टर हादसे में कुछ लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हैं और सेना के अस्पताल में उन्हें ले जाया गया है.
बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ़्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे. साथ ही नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बीसाई तेजा और हवलदार सतपाल भी हेलिकॉप्टर पर मौजूद थे.
#WATCH | Latest visuals from military chopper crash site in Tamil Nadu.
CDS Gen Bipin Rawat, his staff and some family members were on board chopper. pic.twitter.com/H3ewiYlVMU
— ANI (@ANI) December 8, 2021
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है लिहाजा मीडिया में यह उम्मीद जताई जाने लगी कि सरकार संसद में इस घटना की पूरी जानकारी देगी. हालांकि संसद में इस घटना पर कोई जानकारी नहीं दी गई.
हालांकि वायुसेना ने एक बयान जारी कर बताया कि IAF Mi-17V5 में क्रू मेंबर समेत कुल 14 लोग सवार थे.
इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे.
कुछ देर बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफ़िंग में कहा कि संबंधित मंत्रालय तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जानकारी साझा करेगा.
शाम 6.03 बजे वायुसेना ने ट्वीट कर सीडीएस जनरल बिपिन रावत के मौत की पुष्टि कर दी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जनरल रावत और उनकी पत्नी के निधन पर दुख जताया है. ट्वविटर पर पोस्ट किए अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि बीते कुछ सालों में उन्होंने मिलकर काम किया. उन्होंने जनरल रावत की मृत्यु को ‘देश का बड़ा नुक़सान’ बताया है.
Deeply shocked at tragic demise of CDS General Bipin Rawat and his wife.
We worked closely together in the last few years. It is a huge loss to the nation.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) December 8, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी जनरल रावत और उनकी पत्नी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किए संदेश में हादसे में मारे गए दूसरे लोगों के प्रति भी संवेदना जाहिर की है.
I extend my condolences to the family of Gen Bipin Rawat and his wife.
This is an unprecedented tragedy and our thoughts are with their family in this difficult time.
Heartfelt condolences also to all others who lost their lives.India stands united in this grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 8, 2021
पाकिस्तान सेना ने भी जनरल रावत के निधन पर दुख जताया है.
पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता के मुताबिक सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा और जरनल नदीम रज़ा ने हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल रावत और उनकी पत्नी की मौत पर दुख जाहिर किया है.
General Nadeem Raza, CJCSC & General Qamar Javed Bajwa, COAS express condolences on tragic death of #CDS General #BipinRawat, his wife and loss of precious lives in a helicopter crash in India
— DG ISPR (@OfficialDGISPR) December 8, 2021
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.