कोरोना वैक्सीन निर्माण में भारत की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका ,इस लिए तीसरा ट्रायल भारत में होगा

एस्ट्राजेनेका की वेक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन पुणे का सीरम इंस्टिट्यूट कर रहा है दुनिया भर में डोज़ के उत्पादन और बिक्री के लिहाज़ से सिरम इंस्टिट्यूट दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता है

शुरुआत से ही मै इस बात को लगातार लिख रहा हूँ कि कोरोना के वैक्सीन निर्माण में भारत की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है!….. 28 अप्रेल की पोस्ट में यह भविष्यवाणी कर दी थी कि इसके ट्रायल भारत में ही किये जाएंगे आज यह बात सच हो गयी है वैक्सीन की दौड़ में जो सबसे आगे चल रही है वह कम्पनी है एस्ट्राजेनेका,…… इसी कम्पनी की वेक्सीन ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में डेवलप कि जा रहा है आज इस बात की घोषणा की गयी है कि इसका सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण तीसरा ट्रायल भारत में ही किया जाएगा भारत सरकार से लाइसेंस मिलने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
इस वेक्सीन को कोविशील्ड नाम दिया गया है मुझे लगा था कि यह ट्रायल बिहार में किये जाएंगे लेकिन बिहार में संक्रमण इतना अधिक नहीं फैला है इसलिए यह ट्रायल मुंबई और पुणे में किये जाएंगे। ………

वेक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन पुणे का सीरम इंस्टिट्यूट कर रहा है

एस्ट्राजेनेका की वेक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन पुणे का सीरम इंस्टिट्यूट कर रहा है दुनिया भर में डोज़ के उत्पादन और बिक्री के लिहाज़ से सिरम इंस्टिट्यूट दुनिया का सबसे बड़ा टीका निर्माता है. हर साल करीब 15 लाख डोज़ की डील करती है, जिसके पुणे में दो मुख्य प्लांट हैं और नीदरलैंड व चेक गणराज्य में इसके प्लांट हैं. साथ ही, 53 साल पुरानी इस कंपनी में करीब 7 हज़ार कर्मचारी काम करते हैं. यह कंपनी 165 देशों को करीब 20 टीकों का निर्यात करती है

विशेष जानकारी के लिए इस वेबसाइट को देख सकते हैं

एक अन्य पोस्ट में बिल गेट्स और सीरम इंस्टीट्यूट के इस गठबंधन के बारे में लिख चूका हूँ बिल गेट्स फाउंडेशन अपनी वेबसाइट पर इनके बारे में लिखता है ‘पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट एक संस्था है जिसके साथ हम करीबी रूप से काम करते हैं। 1966 में स्थापित, सीरम विश्व में किसी अन्य टीका उत्पादक के मुकाबले अधिक खुराकें पहुंचाती है। यह अनुमान लगाया गया है कि विश्व के दो तिहाई बच्चों को सीरम इंस्टीट्यूट के टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त होती है।’इसी सीरम इंस्टिट्यूट के कारण ही बिल गेट्स बार बार वैक्सीन निर्माण में भारत की भूमिका को अहम बताते आए है’

(ये लेख गिरीश मालवीय के वॉल से लिया गया है )

 

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...