कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को स्त्री जाति से द्वेष रखने वाली भाजपा सरकार के विजय दिवस समारोह से बाहर कर दिया गया। साथ ही कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं को उनका हक देना शुरू करें। विजय दिवस 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय की याद में मनाया जाता है। उस समय पाकिस्तान का हिस्सा रहा बांग्लादेश युद्ध के बाद एक स्वतंत्र देश बन गया था।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, हमारी पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भाजपा सरकार के विजय दिवस समारोह से बाहर रखा जा रहा है। यह उस दिन की 50वीं वर्षगांठ पर किया गया जब उन्होंने भारत को जीत दिलाई और बांग्लादेश को आजाद कराया। नरेंद्र मोदी जी, महिलाएं आपकी बातों पर विश्वास नहीं करतीं। आपका पितृसत्तात्मक रवैया अस्वीकार्य है। अब समय आ गया है कि आप महिलाओं को उनका हक देना शुरू करें।
…@narendramodi ji, women don’t believe your platitudes. Your patronising attitude is unacceptable. It’s about time you started giving women their due. 2/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 16, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को विनाशकारी करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को केवल एक चीज से डर हैं और वो है चुनावमें मिलने वाली हार। उन्हें अपनी पार्टी के सहयोगियों सहित किसी और चीज की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि देश तेजी से नीचे जा रहा है और अगर मौजूदा सरकार बनी रहती है तो देश गंभीर संकट में होगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान धर्म के नाम पर बना था, फिर भी वो एक नहीं रह पाया और पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए। धर्म के नाम पर देश बन सकता है लेकिन देश कायम नहीं रह सकता इसका हमारे सामने पाकिस्तान का उदाहरण है। आप इस देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात करते हो, धर्म के नाम पर बांटने की बात करते हो क्या इतने बड़े देश में ये संभव है, देश का भविष्य क्या होगा।
अशोक गहलो ने कहा कि राज्य सरकार 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों-जवानों के आश्रितों को भी नौकरियां देगी। उन्होंने शहीदों के आश्रितों की श्रेणी का विस्तार करने की भी घोषणा की। इस घोषणा से 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए सैन्य अधिकारियों-जवानों के आश्रितों को नौकरी दिए जाने का मार्ग प्रशस्त होगा। पूर्व के नियमों में 15 अगस्त 1947 से 31 दिसंबर 1970 तक के राजस्थान के शहीदों के आश्रित परिवार के एक सदस्य को नियुक्ति देने का प्रावधान है।
राहुल गांधी का ट्वीट-
Remembering the martyrs and veterans of the 1971 war. India won the war to save the idea of democracy under the able leadership of Former PM Smt. Indira Gandhi ji.
Jai Hind!#VijayDiwas2021
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2021
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.