दारोगा अजीत भड़ाना ने सबके सामने दिया इस्तीफा, कहा- BJP वालों ने खून पी रखा है

नखनऊ: भरतीय जनता पार्टी से परेशान जनता द्वारा नेताओं को भगाए जाने के बाद, अब भाजपा नेताओं से परेशान दरोगा ने भरी सभा में अपना त्यागपत्र दे दिया है। घटना मेरठ की है। रविवार को वन दरोगा अजीत भड़ाना ने हस्तिनापुर से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा की सभा में भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया।

वन दरोगा अजीत भड़ाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वालों ने खून पी रखा है। मंत्री, विधायक धमकाकर वोट मांगते हैं। उनसे परेशान होकर नौकरी छोड़ रहा हूँ। समाज के लिए त्यागपत्र दे रहा हूँ। अपने विभाग को भी पत्र भेज दिया है।

भड़ाना ने भाजपा नेता दिनेश खटिक और संगीत सोम पर धमकी देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, विधायक गाली देते हैं, उनकी गाली सुनें और वोट भी दें। बता दें कि संगीत सोम सरधना से विधायक हैं, वहीं दिनेश खटीक हस्तिनापुर से विधायक हैं। दिनेश खटीक भाजपा के राज्यमंत्री भी हैं।

वन दरोगा ने भाजपा नेता अशोक कटियार पर आरोप लगाते हुए कहा, वह मेरे समाज के सम्मानित मंत्री हैं, नौकरी देने के बजाय ले रहे हैं। भी बालक को नौकरी दी हो तो बताएं।

बुलंदशहर के वन विभाग में तैनात अजीत भड़ाना ने भाजपा पर तमाम आरोप लगाने बाद सभा में भी सपा में शामिल हो गए।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...