नई दिल्लीः कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद में कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं ने जहां अपना रुख़ कड़ा कर लिया है, वहीं अब ये विवाद उडुपी ज़िले के दो और कॉलेजों के साथ ही शिवमोगा ज़िले के भद्रावती तक फैल गया है। वही यह मुद्दा इस समय अंतर्राष्ट्रीय इशू बन गया है, फिलहाल ट्विटर पर इंटरनेशनल ट्वीट #HijabisOurRight हैशटैग के साथ किये जा रहे हैं. वहीँ आपको बतातें चलें की पिछले दिनों न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी की किरकिरी करने करने वाली एमिरात की प्रिंसेस भी इस मामले में कूद पड़ी है.
Deplorable scenes unfolding in Karnataka, another govt college not allowing Girls with #hijab to enter classrooms. The students are crying and requesting the principal not to ruin their future with just 2 months to go for exams. pic.twitter.com/sYJzTsLuuX
— Deepak Bopanna (@dpkBopanna) February 3, 2022
छात्रों के दो गुटों के बीच हिजाब और भगवा शॉल पहनने का मुक़ाबला कर्नाटक हाईकोर्ट में भी पहुँच गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक इस सवाल पर अपना रुख़ साफ़ नहीं किया है कि सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों के स्टूटेंड्स के लिए यूनिफ़ॉर्म तय करने की ज़रूरत है या नहीं।
https://twitter.com/yehlog/status/1489871330174398464?ref_src=twsrc%5Etfw
अब इस मामले पर यूएई की प्रिंसेज शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने हिजाब मामले को आधार बनाकर विवादित एंकर सुधीर चौधरी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सुधीर तिहाड़ी अधिक इस्लामोफोबिया फैला रहे हैं और चाहते हैं कि भारत सरकार स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाए। वह आज अपने शो में समान नागरिक संहिता लाने के लिए … की तरह भौंक रहे थे ताकि कोई भी मुस्लिम छात्रा स्कूलों में हिजाब न पहन सके।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.