अंतर्राष्ट्रीय हुआ स्कूल हिजाब मुद्दा, UAE प्रिंसेस भी कूदी #HijabisOurRight हैशटैग से हो रहे ट्वीट

नई दिल्लीः कर्नाटक के उडुपी जूनियर कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर विवाद में कॉलेज प्रबंधन और छात्राओं ने जहां अपना रुख़ कड़ा कर लिया है, वहीं अब ये विवाद उडुपी ज़िले के दो और कॉलेजों के साथ ही शिवमोगा ज़िले के भद्रावती तक फैल गया है। वही यह मुद्दा इस समय अंतर्राष्ट्रीय इशू बन गया है, फिलहाल ट्विटर पर इंटरनेशनल ट्वीट #HijabisOurRight हैशटैग के साथ किये जा रहे हैं. वहीँ आपको बतातें चलें की पिछले दिनों न्यूज़ एंकर सुधीर चौधरी की किरकिरी करने करने वाली एमिरात की प्रिंसेस भी इस मामले में कूद पड़ी है.

छात्रों के दो गुटों के बीच हिजाब और भगवा शॉल पहनने का मुक़ाबला कर्नाटक हाईकोर्ट में भी पहुँच गया है। लेकिन सरकार ने अभी तक इस सवाल पर अपना रुख़ साफ़ नहीं किया है कि सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों के स्टूटेंड्स के लिए यूनिफ़ॉर्म तय करने की ज़रूरत है या नहीं।

https://twitter.com/yehlog/status/1489871330174398464?ref_src=twsrc%5Etfw

अब इस मामले पर यूएई की प्रिंसेज शेख हेंड फैसल अस कस्सेमी ने हिजाब मामले को आधार बनाकर विवादित एंकर सुधीर चौधरी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सुधीर तिहाड़ी अधिक इस्लामोफोबिया फैला रहे हैं और चाहते हैं कि भारत सरकार स्कूलों में हिजाब पर प्रतिबंध लगाए। वह आज अपने शो में समान नागरिक संहिता लाने के लिए … की तरह भौंक रहे थे ताकि कोई भी मुस्लिम छात्रा स्कूलों में हिजाब न पहन सके।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...