जर्मनी में बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस्लाम धर्म, अब इमामों को दी जाएगी ट्रेनिंग!

नई दिल्लीः जर्मनी देश को कुल 21 मिलियन का लोगो का घर भी कहा जाता है। फ्रांस के बाद पश्चिमी यूरोप में सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी की मेजबानी सिर्फ अकेला जर्मनी देश ही करता है। जर्मनी देश मे इस्लाम धर्म लगातार ही बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब जर्मनी के इमामों के लिए एक प्रशिक्षण केंद्र भी खोला जाएगा।

इस्लाम धर्म कुबूल करने वालो में ज्यादातर लोग विदशी ही रहते है। जिससे उन लोगो को इस्लाम धर्म के बारे में जानने और ज्यादा सीखने को भी मिल सकता है। हालांकि कुछ तरह के समूहों ने इस योजना की आलोचना भी की है। इन समूहों का कहना है कि केवल धार्मिक समुदाय ही अपनेनेताओ को यह करने के लिए हकदार भी होते है।

आपको बता दे कि जर्मन सरकार ने विदेशो से आने वाले इस्लाम के नेताओ की संख्या को कम करने के लिए इस तरह की पहल को शुरू किया है। तुर्की इस्लामिक यूनियन फ़ॉर रिलोजिस अफेयर्स और नेशनल विजन सिहित देश मे अग्रणी तुर्की मुस्लिम समूहों ने जर्मन कॉलेज ऑफ इस्लाम के निर्माण में भाग नही लेने का भी फैसला किया था। पिछले साल भी जर्मनी में DITIB ने अपना खुद को सीखना का केंद्र को शुरू किया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिल बता दे कि इस्लाम कॉलेज कार्यक्रम 20 पुरुष और महिला उम्मीदवरो को 2 साल की शिक्षा को भी प्रदान भी करेगा। इसके ‘मुताबिक इन लोगो को कई तरह के धार्मिक तत्वो का भी ज्ञान होना जरूरी है।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...