जब तक मस्जिद अक्सा आज़ाद नहीं हो जाता इजरायल मुसलमानों का दुश्मन था, है ,ओर रहेगा

इस्लामाबाद :युऐइ और इसराइल के बीच हुए डिल को लेकर सारी मुस्लिम दुनिया काफी नाराज़ और गुस्से में है हर देश अपने हिसाब से इस डील पर अपनी पर्तिकिर्या दे रहा है तुर्की ईरान और फिलिस्तीन ने जहा इस डील को सिरे से नाकारा है तो वहीँ पाकिस्तान ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर दिया ,लेकिन मुस्लिम देशों में सबसे मालदार कहे जाने वाले सऊदी अरब अभी भी खामोश है ,पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पाकिस्तान कभी भी इजरायल को कुबूल नहीं कर सकता है, मेरा ज़मीर इसे मान्यता देने के लिए कभी सहमत नहीं होगा क्योंकि हमें फिलिस्तीन के मुद्दे पर अल्लाह को जवाब देना है

पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए इक इंटरवेव में इमरान खान ने इजरायल को मान्यता देने के सवाल पर स्पष्ट रूप कह= दिया की कि हम कभी भी इजरायल को नहीं कुबूल कर सकते इस पर हमारी पालिसी बिलकुल साफ है , ये में नहीं हमारे क़ायदे-ए-आज़म ने 1948 में साफ कह दिया था की हम कभी भी इजरायल को नहीं कुबूल करेंगे जबतक फ़िलिस्तीनियों को उनके अधिकार न मिल जाते ,इस लिए मैं इस को डील स्वीकार नहीं करूंगा, मेरा ज़मीर इजरायल को मान्यता देने के लिए कभी सहमत नहीं होगा क्योंकि हमें फिलिस्तीन के मुद्दे पर अल्लाह को जवाब देना होगा।

दूसरी ओर पाकिस्तान के संसदीय कार्यमंत्री अली मोहम्मद खान ने कहा जब तक फिलिस्तीनी मुद्दा हल नहीं हो जाता और अल-अक्सा मस्जिद को मुक्त नहीं किया जाता, तब तक इजरायल पाकिस्तान का नंबर एक दुश्मन, नंबर एक और नंबर एक बना रहेगा उन्होंने ने अपने वीडियो के माधियम से कहा इसराइल योरप का नाजाइज़ बच्चा है है ,फिलिस्तीन मुद्दा सिर्फ अरब का नहीं हम मुसलमानों का है ।

इस से संबंधित वीडियो देख सकते हैं

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...