यूपीएससी का आया रिज़ल्ट , इस बार जामिया के 30 छात्रों ने मारी बाज़ी

नई दिल्ली: यूपीएससी आईएएस के रिजल्ट में जामिया मिलिया इस्लामिया एकेडमी के कुल 30 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है।

मंगलवार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने UPSC IAS 2019 का रिज़ल्ट घोषित किया जिसमें जामिया मिलिया एकेडमी के 30 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने NDTV को दिए गए ब्यान में कहा कि 30 में से 25 उम्मीदवारों को आवासीय कोचिंग अकेडमी में प्रशिक्षित किया गया था तथा RCA JAMIA के माॅक इंटरव्यू परीक्षण के लिए उपस्थित होने वाले पांच बाहरी उम्मीदवारों ने भी परीक्षा उत्तीर्ण की है।

इसके अलावा JAMIA RCA के कुल 60 उम्मीदवारों ने 2019 की परीक्षाओं में UPSC पर्सनल इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई किया है।

IMG-20200805-WA0000

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...