जामिया की छात्रा रेहना शाहजहां ने ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड ,24 घंटे में हासिल किये 81 सर्टिफिकेट

वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट में तरह-तरह के रिकॉर्ड लोगों के नाम पर दर्ज हैं. किसी के नाम सबसे तेज दौड़ने का रिकॉर्ड है, तो किसी के नाम सबसे ज्यादा क्रिकेट में रन बनाने का रिकॉर्ड. ऐसे ही रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल होने का मन कभी ना कभी सबका होता है. लेकिन कुछ इस सपने को पूरा करते हैं, तो कुछ का सपना सुबह के नींद के जैसे टूट जाता है. ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का सपना केरल की रेहना शाहजहां ने देखा. लेकिन रेहना का सपना सुबह वाली नींद के जैसे टूटा नहीं बल्कि उसने अपनी मेहनत से उसे पूरा किया.

पढ़ाई के नाम से ज्यादातर लोग दूर भागते हैं. लेकिन रेहाना शाहजहां ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड पढ़ाई में ही हासिल किया है. रेहाना ने 24 घंटे में 81 ऑनलाइन कोर्स के सर्टिफिकेट अपने नाम किए और इसके साथ ही रेहाना का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड वाली लिस्ट में शामिल हो गया. अगर इस अनोखे रिकॉर्ड का औसत निकाला जाए, तो रेहाना ने हर एक घंटे में 3 से ज्यादा सर्टिफिकेट अपने नाम किए. आपको बता दें कि ये वर्ल्ड रिकॉर्ड इससे पहले एक दिन में 75 सर्टिफिकेट हासिल करने का था.

रेहाना बताती है कि वो अपने बहन नेहला से काफी इंस्पायर है. बहन नेहला ने दिल्ली विश्वविद्यालय ( Delhi University) के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Sriram College) से पढ़ाई की है और अभी लंदन में काम करती है. रेहाना आगे कहती हैं कि उसने बहन को देखकर प्रेरणा पाई और फिर एक दिन में ही इतने सर्टिफिकेट हासिल कर लिए कि वर्ल्ड रिकॉर्ड ही अपने नाम कर लिया. रेहना दिल्ली के एक ‘महिला घोषणापत्र’ नाम के NGO के लिए भी काम कर चुकी हैं.

केरल के कोट्टायम की रहने वाली रेहना शाहजहां दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से कॉमर्स में मास्टर्स (एम.कॉम) की डिग्री हासिल करने का सपना देख रही थी। हालांकि, किस्मत में कुछ और ही था।

आधे अंक की वजह से सीट न मिलने की वजह से रेहना शाहजहां काफी निराश हुईं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। 25 साल की रेहना ने दो पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के लिए ऑनलाइन एडमिशन लिया। सामाजिक कार्य में परास्नातक के लिए आवेदन करने के अलावा, रेहना ने मार्गदर्शन और परामर्श पाठ्यक्रम में डिप्लोमा में भी दाखिला लिया।

पीजी में दाखिले के बाद रेहना मैनेजमेंट की पढ़ाई भी करना चाहती थी। प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (कैट) की तैयारी के बाद रेहना ने कैट परीक्षा भी पास की। रेहना अपने बैच की एकमात्र मलयाली छात्रा थी। उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में एमबीए प्रोग्राम में दाखिला लिया। पढ़ाई के प्रति रेहना का उत्साह ऐसा था कि उन्होंने एक ही दिन में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्टिफिकेट हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रेहाना को कुल 81 सर्टिफिकेट मिले हैं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...