नखनऊ: कुछ ही महीने बाद यूपी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले सियासी हलचल भी जोरों पर है। चुनावी प्रचार और नारों के बीच गीतकार जावेद अख्तर ने बीजेपी के नारे को लेकर तंज कसा है। जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर अब लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी का नारा देखकर अच्छा लगा.. सोच ईमानदार काम दमदार, लेकिन इसमें चार में से तीन शब्द उर्दू के हैं- ईमानदार, काम और दमदार।
Nice to see that the slogan of UP BJP “ soch imaandar kaaam dumdaar “ has out of four three urdu words , imaandar , kaam and Damdar .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) December 7, 2021
जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर यूजर ने लिखा जावेद मियां, ‘ईमानदार’ फारसी है, पारसियों की भाषा जिन्हें इस्लाम ने ईरान से मारकर भगा दिया था। ‘काम’ हिंदी का शब्द है, संस्कृत के ‘कर्म’ से बना है। ‘दम’ भी संस्कृत है, जिसका अर्थ है ‘शक्तिशाली व्यक्ति जिसने इंद्रियों पर वश पा लिया’। तुलसीदास ने लिखा है- बल विवेक दम परहित घोरे..
What’s the point you are trying to make?? Are you saying Urdu is not a part of India?? Soch badlo tabhi badhega India….Urdu and Hindi are language of India since 1400 AD. Today a mix of the two is spoken all across India.
— Deepak Kanth (@Deepakkanth) December 7, 2021
https://twitter.com/BairagiBabe/status/1468111381991809025?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468111381991809025%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.siasat.com%2Fnews%2Fthree-words-out-of-four-are-of-urdu-javed-akhtar-mocks-bjp-slogan-1346521%2F
पूर्व संपादक शिवकांत ने लिखा है कि क्षमा करें, आपको यह किसने बताया? ये सब हिन्दी के शब्द हैं। हिंदी एक समृद्ध भाषा है जिसमें संस्कृत, फारसी, पाली, अरबी और तुर्की सहित कई अन्य भाषाओं के शब्द हैं। वैसे हिंदी उर्दू से बहुत पुरानी है इसलिए इस पर अपने तथ्य ठीक से प्राप्त करें।
https://twitter.com/shivkant/status/1468209534195965956?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468209534195965956%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Findia%2Fjaved-akhtar-points-out-urdu-words-in-bjp-slogan-up-election-social-media-reaction%2Farticleshow%2F88148983.cms
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.