Jio दिखाने लगा अपना असली रूप ,बंद कर दिये ये सस्ते रिचार्ज प्लान्स

नई दिल्ली: अपने ग्राहकों को झटका देते हुए रिलायंस जियो ने एक बार फिर अपने दो सस्ते प्री-पेड प्लान्स बंद कर दिए हैं.कंपनी ने 49 रुपये और 69 रुपये वाले दो प्लान्स को बाजार से हटा दिया है. आपको बता दें कि ये दोनों प्लान्स जियो फोन यूजर्स के लिए थे. जियो फोन के 49 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी और 2GB डाटा मिलता था, साथ ही जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती थी. जबकि जियो के 69 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी और 7GB डाटा मिलता था.

जियो के 49 रुपये और 69 रुपये के प्लान्स बंद होने के बाद अब कंपनी के पास 75 रुपये वाला सबसे सस्ता प्लान मौजूद है. इस प्लान में रोजाना 500MB डाटा मिलता है जोकि कुल 3GB डाटा 28 दिनों के लिए बनता है. यानी इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. जबकि अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 500 मिनट्स फ्री मिलेंगे. इस प्लान में 50SMS भी मिलते हैं. इतना ही नहीं ग्राहकों को इस प्लान के साथ जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे.आपको बता दें कि जियो के 49 रुपये और 69 रुपये के प्लान्स काफी पॉपुलर थे.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...