ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है। इस प्रतिस्पर्धा के चलते तीनों टेलीकॉम कंपनियों ने बाजार में कई सारे प्रीपेड प्लांस उतारे हैं, जिनमें यूजर्स को डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिली है। आज हम आपके लिए कुछ खास प्रीपेड प्लान लेकर आए हैं, जिनमें आपको एक जीबी से ज्यादा डाटा मिलेगा। साथ ही आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें :JIO कस्टमर के लिए खुशखबरी,फिर से 98 और 129 रुपये वाला प्लान शुरू, 28 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट भी फ्री
जियो का 199 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही यूजर्स 1,000 एफयूपी मिनट के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अब भी अनलिमिटेड कॉलिंग जारी है। इसके अलावा कंपनी जियो एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
जियो का 249 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही यूजर्स 1,000 एफयूपी मिनट के साथ अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अब भी अनलिमिटेड कॉलिंग जारी है। इसके अलावा कंपनी जियो एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान
उपभोक्ताओं को इस प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी उपभोक्ताओं को प्रीमियम एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 56 दिनों की है।
एयरटेल का 449 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही उपभोक्ता किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा कंपनी यूजर्स को विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम एप्स की मुफ्त में सब्सक्रिप्शन देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 56 दिनों की है।
वोडाफोन-आइडिया का 299 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को वोडाफोन-आइडिया के प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा और 100 एसएमएस मिलेंगे। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.