भाजपा से नेताओं का सपा में पलायन क्या शुरू हुआ भाजपा नेताओं से ज़्यादा इसका अफसोस तो गोदी मीडिया के दलाल पत्रकारों को होता दिखाई दे रहा है। टीवी डिबेट में जब कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा के जहाज को डूबता बताया तो सरकार की चापलूसी करने की आदि हो चुकीं पत्रकार साहिबा चित्रा त्रिपाठी तो तिलमिला उठीं। ऐसा लगा जैसे सुरेंद्र जी ने उनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया हो।।
चित्रा जी की बौखलाहट देखकर सुरेंद्र जी भी शांत नहीं रहें। सुरेंद्र राजपूत ने भी लाइव डिबेट में ही दलाल पत्रकार साहिबा की बेईमानी की नीयत का पिटारा खोल दिया। अब वो बात और है कि बेचारी चित्रा त्रिपाठी उनकी बातें बरदाश्त न कर सकीं और उन्हें बीच मे ही रोक दिया। जब सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आई तो रही सही कसर लोगों ने अपने कमेंट्स से पूरी कर दी।
एक यूज़र ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि बीजेपी का प्रचंड बहुमत का जहाज डूब रहा है जिसकी बौखलाहट सत्ताधारी खेमे में है, सुरेंद्र राजपूत जी बौखलाहट तो गोदिमीडिया के चेहरे पे भी दिख रही है। चित्रा जी की बौखलाहट पर आप क्या कहना चाहेंगे ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.