नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए कहा कि केवल दस दिन पहले अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का शुभारंभ हुआ है और देशवासियों को गौरव की अनुभूति हुई है। राष्ट्रपति के इन्हीं बातों पर पत्रकार प्रशांत कनौजिया भड़क गए। उन्होंने कहा कि कितना भी समर्थन कर लो निमंत्रण तो मिला नहीं क्योंकि वो आपको अछूत मानते हैं। प्रशान्त कनौजिया यहीं नहीं रुके उन्होंने राष्ट्रपति को चमचा तक बता दिया।
पत्रकार प्रशान्त कनौजिया ने ट्वीट करते हुए लिखा ” आपको बता दे कि राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को न्योता नही भेजा गया था जब मुख्य अतिथि के रूप प्रधानमंत्री मोदी वहाँ मौजूद थे।
कितना भी समर्थन कर लो निमंत्रण तो मिला नहीं क्योंकि वो आपको अछूत मानते हैं लेकिन आप जैसे गुलामों को भारत के इतिहास में चमचा ही कहा जायेगा। कांशीराम ने आप जैसे लोगों के लिए ही चमचा युग लिखा था। शर्म आनी चाहिए ऐसे राष्ट्रपति को। धिक्कार है। https://t.co/3Pli7DOCwB
— Prashant Kanojia (@PJkanojia) August 16, 2020
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.