कानपुर बालिका गृह कांड को उजागर करने वाले पत्रकारों को पुलिस ने बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा

नई दिल्ली (गिरीश मालवीय ) योगी राज में जो घोटाला उजागर करता है उसी के खिलाफ कार्यवाही करने की परंपरा बन गयी है इस परंपरा में चाहे बड़े आईएएस अधिकारी हो या या पुलिस अधिकारी हो या कोई छोटा मोटा अधिकारी हो हर एक आदमी को प्रताड़ित किया गया है लेकिन इसमे सबसे अधिक निशाने पर रहते है वो पत्रकार जो यह खबर उजागर करते है वो ही सबसे पहले निशाने पर आता है
कल यूपी के कानपुर के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत राजकीय बालिका गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, 7 लड़कियां गर्भवती व एक लड़की एचआईवी एड्स से संक्रमित पाई गई है, इन गर्भवती लड़कियों में कुछ नाबालिग भी थी।
इस घटना के सामने आने के बाद कानपुर बालिका गृह कांड पूरे उत्तर प्रदेश में ही नही अपितु देश भर में चर्चा का विषय बन गया……इस खबर को लेकर लोकल पुलिस बेहद गुस्से में आ गयी और अपनी खामियों को छिपाने के लिए पत्रकारों को टारगेट करना शुरू कर दिया जिस थाने के अंतर्गत यह राजकीय बालिका गृह आता है उसी थाने (स्वरुप नगर पुलिस) में दो न्यूज़ चैनलों के पत्रकारों को कल बंधक बनाकर पुलिस द्वारा पीटा गया और फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देते हुए देर रात छोड़ा गया है ……आपको याद होगा कि पिछले साल इसी प्रकार से शामली जिले में पटरी से उतरी मालगाड़ी की कवरेज करने गए एक पत्रकार की जीआरपी कर्मचारियों ने पिटाई कर दी थी यह है राम राज्य की पुलिस……

योगी राज में जो घोटाला उजागर करता है उसी के खिलाफ कार्यवाही करने की परंपरा बन गयी है इस परंपरा में चाहे बड़े आईएएस अधिकारी हो या या पुलिस अधिकारी हो या कोई छोटा मोटा अधिकारी हो हर एक आदमी को प्रताड़ित किया गया है लेकिन इसमे सबसे अधिक निशाने पर रहते है वो पत्रकार जो यह खबर उजागर करते है वो ही सबसे पहले निशाने पर आता है कल यूपी के कानपुर के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत राजकीय बालिका गृह में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, 7 लड़कियां गर्भवती व एक लड़की एचआईवी एड्स से संक्रमित पाई गई है, इन गर्भवती लड़कियों में कुछ नाबालिग भी थी। इस घटना के सामने आने के बाद कानपुर बालिका गृह कांड पूरे उत्तर प्रदेश में ही नही अपितु देश भर में चर्चा का विषय बन गया……इस खबर को लेकर लोकल पुलिस बेहद गुस्से में आ गयी और अपनी खामियों को छिपाने के लिए पत्रकारों को टारगेट करना शुरू कर दिया जिस थाने के अंतर्गत यह राजकीय बालिका गृह आता है उसी थाने (स्वरुप नगर पुलिस) में दो न्यूज़ चैनलों के पत्रकारों को कल बंधक बनाकर पुलिस द्वारा पीटा गया और फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देते हुए देर रात छोड़ा गया है ……आपको याद होगा कि पिछले साल इसी प्रकार से शामली जिले में पटरी से उतरी मालगाड़ी की कवरेज करने गए एक पत्रकार की जीआरपी कर्मचारियों ने पिटाई कर दी थीयह है राम राज्य की पुलिस……

Posted by Girish Malviya on Tuesday, June 23, 2020

बता दें की पत्रकार बालिका गृह कांड से जुड़े कुछ पहलुओं की जानकारी करने स्वरूप नगर थाने पहुंचे थे उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पहरे ने उन्हें रोका तो पत्रकारों ने जब मामले की जानकारी करने के संबंध में अंदर जाने देने की बात कही तो पहरे ने पत्रकारों पर टिप्पणी करना शुरू कर दी। जब मामला बढ़ने लग गया मौके पर कई पुलिसकर्मी आ गए जिन्होंने पत्रकारों को बंधक बना लिया। जिसके बाद पत्रकारों के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की।

इतना ही नहीं थाने के मुंशी ने पहरे से कहा “तुम इन पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखवा दो और मुकदमे में बोलो पत्रकारों ने मेरी बंदूक छीनने का प्रयास किया मैं इन्हें जेल भिजवा दूंगा”। और तो और थाने में मौजूद एक चौकी इंचार्ज ने पत्रकारों से कहा “अगर पहरा तुम्हें गोली मार देते तुम यही मरे पड़े रहते इनका क्या कुछ कर पाते..?”
रात 11:00 बजे से देर रात 1:30 बजे तक पत्रकारों को बंधक बनाकर मारपीट की गई उसके बाद जबरन इंस्पेक्टर के कमरे में बैठा कर समझौता लिखवा कर उन्हें छोड़ा गया।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...