पटना : रिया चक्रवर्ती को लेकर बिहार के DGP द्वारा औकात को चुनौती देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब पत्रकार रोहिणी सिंह भी खुल कर मैदान में आ गई है उन्होंने DGP गुप्तेश्वर पांडेय को नसीहत देते हुए कहा है कि चुनाव लड़ना है तो लड़िए पर चाटुकारिता में अपनी औकात मत भूलिए।
पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा ” गुप्तेश्वर पांडे शायद IPS पद ग्रहण करने से पहले ली हुई शपथ भूल गए, अगर उन्हें किसी महिला पर संवैधानिक कार्यवाही करने का अधिकार है, तो वही संविधान भारत की हर महिला को अभिव्यक्ति की आजादी और समानता का अधिकार देता है। चुनाव लड़ना है तो लड़िए, पर चाटुकारिता में अपनी ‘औक़ात’ मत भूलिए।
गुप्तेश्वर पांडे शायद IPS पद ग्रहण करने से पहले ली हुई शपथ भूल गए, अगर उन्हें किसी महिला पर संवैधानिक कार्यवाही करने का अधिकार है, तो वही संविधान भारत की हर महिला को अभिव्यक्ति की आजादी और समानता का अधिकार देता है। चुनाव लड़ना है तो लड़िए, पर चाटुकारिता में अपनी ‘औक़ात’ मत भूलिए।
— Rohini Singh (@rohini_sgh) August 19, 2020
आपको बता दें कि जब DGP से रिया चक्रवर्ती द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किए गए टिप्पणी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक बार नही बल्कि 2 रिया चक्रवर्ती की औकात को चुनौती दे दी। DGP ने कहा रिया चक्रवर्ती की औकात नहीं है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने की।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.