भोपाल: धर्म संसद में महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले भड़काऊ भाषण करने के आरोप में कालीचरण महाराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने की है। कालीचरण पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कई जगह मुकदमे दर्ज किए गए थे।
कालीचरण महाराज मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान में रह रहे थे। रायपुर पुलिस ने आज सुबह 4 बजे उसे गिरफ्तार किया है। देर शाम तक आरोपी को लेकर पुलिस टीम रायपुर पहुंचेगी। उसके खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाने में मामला दर्ज किया गया था।
#WATCH Raipur Police arrests Kalicharan Maharaj from Madhya Pradesh's Khajuraho for alleged inflammatory speech derogating Mahatma Gandhi
(Video source: Police) pic.twitter.com/xP8oaQaR7G
— ANI (@ANI) December 30, 2021
बता दें कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 और 26 दिसंबर को धर्म सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के कई साधु संत शामिल हुए थे। इसमें संत कालीचरण महाराज भी थे। धर्म संसद को संबोधित करते हुए कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वहीं, महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की जमकर प्रशंसा की।
जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए संत कालीचरण महाराज के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी।शिकायत के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज किया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए कालीचरण महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.