लोगो का अक्सर सवाल होता है करोना से सरकारो का बहुत घाटा है , वो क्यो खुद किसी कन्सपेरेन्सी मे शामिल होगी,
पहली बात सरकार कोई एक व्यक्ति नही है , एक किस्म का कारपोरेशन है जो जनता के चुने हुए लोगो द्वारा चलाया जाता है, यह औऱ बात है वही लोग करप्ट चन्दा खोर अपनी पार्टी अपनी दलीय निष्ठा के बदले देश को गिरिवी रख देते हैं … वर्ल्ड बैंक से जनता के विकास के नाम लिए लोन को घपलों में उड़ा देते हैं, करप्शन कर लेते हैं …फिर भी लोन तो लोन ही होता है उसे चुकाना तो पड़ता है ही ! भले ही किसी सरकार को चलाने वाले सभी लोग भृष्ट हो या ईमानदार हो ,
उदाहरण बहुत ही आसान है सबसे पहले तो हर देश को एक परिवार मानिए ,
अगर हम मुखिया यानी सरकार के तौर पर अपने परिवार यानी देश को चलाने में अक्षम है…हमारी कमाई कम है मगर हमे नये मकान बनाने है , हमारा परिवार बढ़ रहा है, तब हम कर्ज लेकर ही परिवार चला सकते हैं , नया निर्माण कर सकते हैं , जो कर्ज हमने लिए उंन्हे अब चुकाने के समय आ चुका है तो यही वो वर्ष था 2020 जब हर सरकार को इकनॉमिक रिवोल्यूशन चाहिए था,
दुनिया को कोई सरकार नही, बल्कि पैसा चलाता है
दुनिया को कोई सरकार नही, बल्कि पैसा चलाता है! पैसा यानी डॉलर चलाने वाला फेडरल बैंक वर्ल्ड बैंक चलाता है, दुनिया की सभी सरकार उनके कर्ज में डूबी है , वर्ल्ड बैंक जब भी किसी सरकार को कोई कर्ज देता है तो सरकारो से वापसी की ग्यारंटी भी चाहता है,
आपने सोचा कभी क्यो हमारी टेक्स वसूली यानी नई gst व्यवस्था भी एक gst काउंसिल बना कर दी जाती है, GST जैसे प्लान वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम जैसी संस्था, दुनिया की महान यूनिवर्सिटी इस सब टेक्स सिस्टम्स को डेवलप करती है , लंबे समय तक आर्थिक अनुसंधान होते हैं, भारत सहित अन्य भी देशों में आपने सोचा है यह GST ही लगाने का निर्णय क्यो हुआ ?
इस साल इकानामी को र्रि स्टार्ट किया जा रहा है
क्योकि सरकारो ने जो कर्ज लिए गए हैं, उनकी सिस्टमेटिक वापसी सुनिश्चित हो सके, एक तरह से सभी सरकार यही पालिसी को अपनाने के लिए बाध्य होती है , अगर आपका पैसा डिजिटल हो गया , उसका हिसाब मिलने लगा, सरकार आप को सारी खर्च सूचनाएं एकत्रित कर आप से हर खर्च का हिसाब लेगी उस पे टेक्स मांगेगी या हो सकता है वस्तु की कीमत में खुद ब खुद शांमिल कर ले, जब तब ही तो सभी किश्ते समय से चुकाई जा सकेगी , फिलहाल आज ये करोना टाइम एक तरह से इकानामी का रिबूट मोड़ है ,…
इस साल इकानामी को र्रि स्टार्ट किया जा रहा है .
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.