सलमान खान के कारण कैटरीना कैफ और विकी कौशल को झटका, साथ में नहीं मना पाएंगे पहला वेलेंटाइन डे!

मुंबई: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जब से शादी हुई है तभी से ये जोड़ा एक दूसरे से जुदा हुआ पड़ा है. कभी विक्की अपनी फिल्म की शूटिंग के चक्कर में बिजी होते हैं तो कभी कैटरीना अपने शूट में. शादी के बाद बेहद कम ही इन दोनों ने एक साथ वक्त बिताया है. ऐसे में फैंस ने सोचा था इनकी ये दूरी वैलेंटाइन आने तक मिट जाएगी. लेकिन हुआ इससे बिल्कुल उलट. क्योंकि इस बार मिसेज कौशल शादी के बाद का अपना पहला वैलेंटाइन अपने पति विक्की कौशल के साथ नहीं बल्कि दोस्त सलमान खान के साथ मनाएंगी, और इस दूरी की वजह जानने के लिए पढ़िए हमारी ये स्पेशल रिपोर्ट.

दरअसल जल्द ही कैटरीना कैफ सलमान खान के साथ टाइगर 3 (Tiger 3) में नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस शनिवार से टाइगर अपनी फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे. 5 फरवरी से इस फिल्म की शूटिंग दिलवालों की दिल्ली में की जाएगी. तो वहीं कैटरीना कैफ भी इस शूट में सलमान खान के साथ शूट करने दिल्ली पहुंचेंगी.

फिल्म के मेकर्स टाइगर 3 की शूटिंग को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश में जुटे हैं. लेकिन टाइगर 3 की शूटिंग की वजह से कैटरीना को विक्की से दूर अपना वैलेंटाइन अकेले ही सेलिब्रेट करना होगा. या वैसे ये भी हो सकता है कि अपनी लेडी लव के लिए विक्की वेलेंटाइन मनाने दिल्ली आ पहुंचे. कैटरीना कैफ को भी जब जब विक्की कौशल की दूरी खली है, तब-तब एक्ट्रेस अपना सामान बांध विक्की के पास इंदौर पहुंची है. इन दोनों की ये लोग डिस्टेंस रिलेशनशिप खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...