केजरीवाल मोदी बन गए हैं, कांग्रेस क्रेडिबिलिटी खो चुकी है:ओवैसी

गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम भी मैदान पर है। ओवैसी की पार्टी ने 12 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। गुजरात में इस बार बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है, ऐसे में AIMIM के लिए यहां बड़ी चुनौती है। ओवैसी की पार्टी पर पहले से ही ‘वोट कटुआ’ और बीजेपी की ‘टीम बी’ के आरोप लगते आए हैं। गुजरात में ओवैसी की क्या रणनीति होगी, इस पर एक न्यूज चैनल पर उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को 2013 का नरेंद्र मोदी बताया और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

असदुद्दीन ओवैसी बोले, ‘गुजरात में 27 साल से बीजेपी सत्ता में है और कांग्रेस नाकाम विपक्ष है। कुशासन बहुत है और लीडरशिप की जरूरत है। कांग्रेस और दूसरे दल बीजेपी का डर दिखाकर वोट ले लेते हैं, फिर चुनाव बाद उनके 12-13 विधायक बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। गुजरात में बहुत बड़ा पॉलिटिकल वैक्यूम है। हम कोशिश कर रहे हैं उसे भरने की।’

कांग्रेस और आप का मुकाबला कैसे करेंगे, इस पर ओवैसी ने कहा, ‘कांग्रेस का बुरा हाल है कि मैं बयां नहीं करता। जनता में उनकी क्रेडिबिलिटी बुरी तरह मात खात चुकी है। उनके विधायक बीजेपी में शामिल हो जाते हैं। दिल्ली के सीएम (अरविंद केजरीवाल) 2013 के नरेंद्र मोदी बन गए हैं उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैें। कॉमन सिविल कोड पर कुछ नहीं बोलते। बिल्किस बानो पर कुछ नहीं बोलते। कोविड के दौरान यह पहले सीएम थे जिन्होंने तब्लीगी जमात पर झूठे इल्जाम लगाए। हिंदुत्व की आइडियॉलजी अपना चुके हैं।’

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...