BJP विधायक अदिति सिंह पर जमीन हड़पने का आरोप, पीड़िता बोली- विधायक के साथ आए लोगों ने उनकी जमीन पर कब्ज़ा कर लिया

उत्तर प्रदेश के रायबरेली सदर से भारतीय जनता पार्टी की विधायक अदिति सिंह पर जमीन हड़पने का आरोप लगा है। इस मामले में कई पीड़ितों ने अदिति सिंह पर दबंगई करने का भी आरोप लगाया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला रोते हुए कहती दिखाई दे रही है कि महिला अदिति सिंह और उनके साथ आए लोगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा जमा लिया है। महिला का कहना है कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर उच्चाधिकारियों तक की गयी है कोई पीड़ितों की सुनने को तैयार नहीं है और निर्माण कार्य जारी है।

आरोप है कि करोड़ों की जमीन पर विधायक अदिति सिंह खुद पहुंच कर बाऊंड्री करा रही थीं। इसकी भनक जब उन्ही के परिवार से संबंधित मुन्ना सिंह सुनीता सिंह चौहान को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे और ज़मीन का हिस्सेदार बताते हुए पुलिस व प्रशासन को मौके पर बुला लिया।

रायबरेली पुलिस ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट कर जानकारी साझा की है कि प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया है। पुलिस के अनुसार मामले की कानूनी रूप से जांच जारी है। मौके पर पहुंची सीओ सदर और एसडीएम शिखा संखवार ने फिलहाल यथास्थिति बनाये रखने की बात कहते हुए अदिति सिंह के विपक्षी पक्ष को कागज़ के साथ बुलाया है। एसडीएम शिखा संखवार के मुताबिक मामला कोर्ट में है। विपक्षियों को बुलाया गया है। काग़ज़ात देखने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...