उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में छेड़छाड़ से परेशान ग्यारहवीं की छात्रा ने तेज़ाब कर जान देने की कोशिश की है. छात्रा मझोला इलाके की रहने वाली है.लड़की गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आरोपी की खिलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
छात्रा के परिजनों के मुताबिक, इलाके का सौरभ ठाकुर उनकी बेटी को काफ़ी समय से परेशान कर रहा था. आरोपी जयंतीपुरा का रहने वाला है.लड़की के पिता पीतल फर्म में काम करते हैं, उन्होंने बताया कि सौरभ उनकी बेटी को कॉलेज आते जाते भी परेशान करता था. जिससे परेशान होकर छात्रा ने 22 अगस्त को रात में तेज़ाब पी लिया.
छात्रा को गंभीर हालात में ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे पाकबड़ा स्थित प्राइवेट अस्पताल में रिफर कर दिया गया है. पिता की शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ़ केस दर्ज कर लिया है.पीड़ित लड़की के घरवालों का कहना है कि आरोपी सौरभ लगातार उनकी बेटी को परेशान कर रहा था, उसे समझाने की कोशिश भी गई.
इतना ही नहीं सौरभ की शिकायत उसके परिजनों से भी लेकिन उन्होंने अपने बेटे की हरकत पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिससे आरोपी के हौसले और बढ़ गए. दिन रात की परेशानी से तंग आकर लड़की ने खुद की जान देने की कोशिश की.
ऐसे शोहदों की वजह से ही लड़कियों का घरों से निकलता दूभर हो जाता है, यहां तक की उनको अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ती है.
जो पीड़ित होता है वही मजबूर कर दिया जाता है और लड़कियों को परेशान करने वाले खुलेआम घूमते रहते हैं. पुलिस भी छेड़छाड़ की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेती है जिसका खामियाज़ा लड़कियों को उठाना पड़ता है.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.