नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने मोइन अली की मांग पर उनकी जर्सी से शराब के ब्रांड का लोगो हटा दिया है। बता दें कि अली इस्लाम धर्म का पालन करते हैं, जिसमें न केवल शराब का पीना बल्कि उसके बेचने और बेचने में सहायता करना भी निषेध है।
मोईन अली ने आईपीएल में शामिल होने से पहले ही सीएसके के सामने मांग रखी थी कि वो आईपीएल 2021 के मुकाबलों के दौरान टीम की जर्सी पर शराब के ब्रांड का लोगो नहीं लगाना चाहते हैं। सीएसके उनकी इस मांग का मान लिया है। सीएसके ने अली को 7 करोड़ की राशि में खरीदा था। हालांकि पिछले सीजन वह इंग्लिश क्रिकेटर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर के लिए खेले थे।
बता दे कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला भी अपनी राष्ट्रीय टीम की जर्सी पर बीयर कंपनी का लोगो लगाने से इनकार कर चुके है। जिसकी वजह से उनकी मैच फीस का हिस्सा काट लिया जाता है।
वहीं आईपीएल 2013 में भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल ने भी पुणे वॉरियर टीम की तरफ से खेलते हुए अपनी जर्सी पर बने शराब के लोगो को छिपा लिया था।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.