आज से बिहार में फिर लॉकडाउन,ये सब सेवाएं रहेंगे चालू ,और ये सब रहेंगी बंद

पटना: बिहार सरकार ने एक बार फिर पूरे राज्ये में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है, और आज से लॉक डाउन लागू भी हो चुका है  और ये लॉक डाउन 16-31 जुलाई तय रहेगा, लॉकडाउन की अवधि में बसों का परिचालन नहीं होगा। हालांकि, ऑटो और कैब के साथ ही निजी वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं होगी।

ये सब सेवाएं रहेंगे चालू

सेना, केंद्रीय सुरक्षा बल, कोषागार, सार्वजनिक उपयोगिता (पेट्रोल, सीएनजी, एलपीजी), आपदा प्रबंधन, ऊर्जा क्षेत्र, डाकघर, बैंक, एटीएम और मौसम विभाग जैसी चेतावनी देने वाली एजेंसियां लॉकडाउन से मुक्त रहेंगी। पुलिस, सुरक्षा और आपातकालीन सेवाएं खुली रहेंगी। बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि और पशुपालन विभाग लॉकडाउन से मुक्त हैं। मोबाइल शॉप, रिपेयरिंग शॉप, गैराज, मोबाइल रिपेयरिंग शॉप खोलने की अनुमति जिला प्रशासन के स्तर पर दी जा सकेगी।

ये सेवाएं रहेंगी बंद…

 आवश्यक केंद्र सरकार के अधीन सभी दफ्तर लॉकडाउन के दौरान पूरी तरह बंद रहेंगे।

– बिहार सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालय भी लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगे। सिर्फ बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई, खाद्य वितरण, कृषि एवं पशुपालन विभागको छूट दी गई है।

सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट संस्थान बंद रहेंगे।

धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

शॉपिंग माल बंद रहेंगे।

इनको दी गई है छूट…

प्रदेश भर में सभी अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोगों और कार्यों को पूरी तरह लॉकडाउन से छूट दी गई है।

  फल, सब्जी, अनाज, दूध, मछली आदि के दुकान खुल सकेंगे। हालांकि प्रशासन इनकी होम डिलिवरी की हर संभव व्यवस्था करने का प्रयास करेगा।

सभी बैंक और एटीएम खुले रहेंगे।

होटल, रेस्त्रां या ढाबे खुले रहेंगे, लेकिन वहां खाने की व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान नहीं कर सकते, उन्हें सिर्फ पैकिंग की सर्विसेज देनी होगी।

  रेल, हवाई सफर को मंजूरी दी गई है, हालांकि आटो टैक्सी पूरे राज्य में संचालित रहेंगे। इसके अलावा जरूरी सेवाओं के लिए ही प्राइवेट गाड़ियों का संचालन हो सकता है। बाकी सभी ट्रांसपोर्ट सर्विस बाधित रहेगी।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...