हमारी अर्थव्यवस्था बहुत खराब हो चुकी,अब हम और रोहिंग्या शरणार्थियों को पनाह नहीं दे सकते :मलेशिया

कुआला लम्पुर:  मलेशिया की प्रधानमंत्री मोहिद्दीन यासीन ने शुक्रवार को साउथ ईस्ट एशियन नेशन (ASEAN) के 10 सदस्य एसोसिएशन के अन्य नेताओं के साथ आभासी बैठक में कहा कि मलेशिया अब रोहिंग्या के मुस्लिम शरणार्थियों को नहीं ले सकता क्योंकि कोविड-19 के चलते देश की अर्थव्यवस्था बहुत खराब हो चुकी है।

आपको बता दें कि म्यांमार में 2017 के सैन्य नेतृत्व वाले हमले और बांग्लादेश में शरणार्थी शिविरों से भगाने के बाद ,रोहिंग्या के मुसलमान शरण लेने के लिए मलेशिया में जाते रहे हैं।

लेकिन हाल ही में मलेशिया ने अपने सभी नावों को हटा लिया तथा सैकड़ों रोहिंग्यों को कोरोनावायरस फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

कॉन्फ्रेंस में मोहिउद्दीन ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति बेहद चिंताजनक है। इसलिए अब हम और शरणार्थियों को नहीं ले सकते लेकिन आगे उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले साथियों को समायोजित करने के लिए हम कोशिश में लगे हुए हैं।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...