अगर हम फिर से सत्ता में आते हैं तो गरीबों को पूरी जिंदगी मुफ्त में राशन दिया जाएगा:ममता बनर्जी

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक वर्चु्अल रैली को संबोधित किया। रैली में उन्होंने मुफ्त राशन से लेकर कोरोना और चुनाव सीएए-एनपीआर तक की बात की है।

बता दें कि अपने भाषण में ममता बनर्जी ने कहा है कि 2021 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी अगर सत्ता में आती है तो गरीबों को पूरी जिंदगी मुफ्त राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे अपना वादा बताया है।

दरअसल , ममता बनर्जी ने वर्चुअल रैली में कहा है कि, ‘हम लोगों को लॉकडाउन के पहले से फ्री राशन दे रहे हैं।10 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, जून 2021 तक हम इसे देते रहेंगे।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली से जो हमें शर्मिंदगी मिली है, हम उसका बदला केंद्र से लेंगे। बाहरी लोगों को बंगाल पर राज करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। हमें पता है कि लोगों के लिए कैसे खड़ा होना है। कोई ऐसा न समझे कि टीएमसी कमजोर है।’

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...