पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में एक बार टकराव देखने को मिला है। दरअसर शुक्रवार को पीएम मोदी ने कोलकाता के चित्तरंजन राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के दूसरे परिसर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। उन्होंने पीएम के समाने ही कहा कि जिस अस्पताल के उद्घाटन में प्रधानमंत्री मोदी इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं, उसका उद्घाटन मैं पहले ही कर चुकी हूँ।
उद्घाटन पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”स्वास्थ्य मंत्री ने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो बार फोन किया था। मैंने सोचा की कोलकाता का यह कार्यक्रम है, इसमें पीएम मोदी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मैं शामिल रहूं। लेकिन पीएम मोदी को बताना चाहती हूं कि इसका उद्घाटन हमने पहले ही कर दिया था।
कोरोना में हमें सेंटर्स की जरूरत थी। इस दौरान हमने देखा कि चित्तरंजन हॉस्पिटल राज्य से जुड़ा है। ऐसे में हमने इसका उद्घाटन कर दिया और इसको कोरना सेंटर बना था। यह काफी मददगार साबित हुआ।”
ये क्या हो रहा है ??
ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी को आज मोदी के सामने ही बता दिया कि जिस Chitranjan national cancer institute का उद्घाटन आज वो करने जा रहे हैं , उसका उद्घाटन वो खुद पहले ही कर चुकी हैं। pic.twitter.com/xOpkQHm4BW
— Vinod Kapri (@vinodkapri) January 7, 2022
ममता ने आगे कहा, राज्य सरकार कैंसर हॉस्पिटल के लिए 25% बजट दे रही है। इस अस्पताल के लिए राज्य सरकार ने 11 एकड़ की जमीन दी है। इसलिए जब बात जनता की आती है, तो राज्य और केंद्र सरकार को एक साथ काम करना चाहिए।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.