वी-मार्ट मॉल के मैनेजर ने लड़की को मुस्लिम होने के कारण नौकरी से निकाल दिया : लड़की ने वीडियो में बताया दर्द

पटना :बिहार के किशनगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीते सोमवार को किशनगंज (Kishanganj) के एक मॉल में काम करने वाली युवती से मैनेजर ने यह कह दिया कि वह मुस्लिम है इसलिए नौकरी पर नहीं रखा जाएगा. मॉल में काम करने वाली युवती ने यह आरोप लगाया है. धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप मॉल के मैनेजर पर लगा. पूरा मामला शहर के पश्चिम पाली स्थित एक मॉल का है.

इस पूरे मामले में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम मॉल में ही काम करने वाली एक युवती ने अपने मैनेजर लाल जी गुप्ता पर यह आरोप लगाया. युवती का कहना था कि लाल जी गुप्ता ने कहा कि तुम मुसलमान हो इसलिए नौकरी पर नहीं रखा जाएगा. भेदभाव किए जाने के विरोध में मॉल में कार्यरत हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के कर्मी गोलबंद हो गए. इसके बाद मैनेजर के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे.वहीं मॉल में काम करने वाले अन्य कर्मियों ने भी मैनेजर लाल जी गुप्ता के खिलाफ क्रोध व्यक्त किया. कुछ कर्मियों ने मैनेजर पर मॉल में केवल हिंदू समुदाय के युवा युवतियों को छोड़ मुस्लिम समुदाय के युवा युवतियों को नौकरी में रखने से इनकार और पुराने कर्मियों को भी सेवा मुक्त करने की आरोप लगाया.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...