पटना :बिहार के किशनगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीते सोमवार को किशनगंज (Kishanganj) के एक मॉल में काम करने वाली युवती से मैनेजर ने यह कह दिया कि वह मुस्लिम है इसलिए नौकरी पर नहीं रखा जाएगा. मॉल में काम करने वाली युवती ने यह आरोप लगाया है. धार्मिक आधार पर भेदभाव करने का आरोप मॉल के मैनेजर पर लगा. पूरा मामला शहर के पश्चिम पाली स्थित एक मॉल का है.
बिहार – किशनगंज में एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि वी-मार्ट मॉल के मैनेजर ने उसके धर्म के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया।@mlaakhtaruliman गुज़ारिश है के मामले पर संज्ञान लीजिए। pic.twitter.com/hngH2qObXe
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) December 9, 2022
इस पूरे मामले में बताया जाता है कि सोमवार की देर शाम मॉल में ही काम करने वाली एक युवती ने अपने मैनेजर लाल जी गुप्ता पर यह आरोप लगाया. युवती का कहना था कि लाल जी गुप्ता ने कहा कि तुम मुसलमान हो इसलिए नौकरी पर नहीं रखा जाएगा. भेदभाव किए जाने के विरोध में मॉल में कार्यरत हिंदू मुस्लिम दोनों समुदाय के कर्मी गोलबंद हो गए. इसके बाद मैनेजर के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगे.वहीं मॉल में काम करने वाले अन्य कर्मियों ने भी मैनेजर लाल जी गुप्ता के खिलाफ क्रोध व्यक्त किया. कुछ कर्मियों ने मैनेजर पर मॉल में केवल हिंदू समुदाय के युवा युवतियों को छोड़ मुस्लिम समुदाय के युवा युवतियों को नौकरी में रखने से इनकार और पुराने कर्मियों को भी सेवा मुक्त करने की आरोप लगाया.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.