मेनका गांधी ने डॉक्टर को दी गालियां, विश्वविद्यालय के छात्रों ने की माँग, मेनका गांधी माफी मांगे ।

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में देशमुख पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों और छात्रों में बीजेपी सांसद मेनका गांधी के खिलाफ काफी गुस्सा भरा हुआ है।

मेनका गांधी का इस पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी से टेलीफोन पर हुई बातचीत का एक कथित ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,

एक कुत्ते की कथित खराब तरीके से की गई सर्जरी के लिए डॉक्टर को गाली देते और धमकाते हुए एक महिला की आवाज सुनी जा सकती है।

बीजेपी सांसद के इस बद्तमीज़ी भरे व्यवहार के बाद से पशु चिकित्सक और छात्र आक्रोशित हैं।

मामले पर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय विशनोई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि,

विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नहीं हो जाता है,

परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया किसिम की महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद है।

भारतीय पशु चिकित्सा संघ ने भी मेनका गांधी द्वारा इस्तेमाल की गयी भाषा की निंदा की है।

वहीं छात्रों ने मेनका गांधी से मीडिया के माध्यम से सवाल किया है कि क्या वो ऐसी भाषा अपने बच्चों के लिये इस्तेमाल करती हैं।

विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने जमा होकर मेनका गांधी के खिलाफ नारे भी लगाए हैं। छात्रों की माँग है कि मेनका गांधी सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...