2 सालों से शादीशुदा पत्नी करती थी किसी और से प्यार पति ने ही करा दी दोनों की शादी

पत्‍नी और प्रेमी की शादी के वायरल वीडियो को देखकर लोग जिस फिल्‍मी कहानी को असलियत से जोड़कर देख रहे थे, बिहार लौटे शख्‍स ने जब हकीकत सुनाई तो सभी सन्‍न रह गए। मामला, प्रेम कहानी का नहीं, बल्‍क‍ि हथियारों के दम पर धमकाने का निकला। पति विकास दास का आरोप है कि कई हथियारबंद गुर्गों ने उसे निशाने पर ले रखा था। इस कारण उसे कहना पड़ा कि वह स्वेच्छा से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की गई पड़ताल में हकीकत सामने आ गई। विकास को वही सब कहना पड़ा, जो उससे कहलवाया गया। घटना 26 दिसंबर को बेंगलुरु में हुई।

विकास का कहना है कि वह पहले सिक्योरिटी एजेंसी में काम करता था। उसकी शादी दो साल पूर्व जमुई जिले के एक गांव में निधि (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी को बेंगलुरु ले गया। लड़की का परिवार बेंगलुरु में ही रहता है। वहां वह अपनी मां के साथ दूसरी कंपनी में काम करने जाती थी। कोरोना काल में सिक्योरिटी एजेंसी बंद होने के बाद विकास डिलीवरी ब्वाय का काम करने लगा।

इधर, निधि अपनी कंपनी में जमुई जिले के ही झाझा प्रखंड के जमुकाबर गांव के सचिन कुमार के संपर्क में आई। दोनों के बीच अंतरंग रिश्ते बन गए। दोनों का एक फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इस बाबत जब विकास ने निधि से पूछताछ की तो उसका प्रेमी अपने आठ-दस हथियारबंद दोस्तों के साथ विकास के पास पहुंचा। उसने विकास को बंधक बनाकर वीडियो बनवा लिया। वीडियो में विकास से कहलवाया गया कि वह स्वेच्छा से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवा रहा है।

वीडियो में भी पीछे से किसी के धमकाने की आवाज आ रही है। इसके बाद प्रेमी ने शादी के इस वीडियो को वायरल कर दिया। विकास काफी डरा हुआ है, लेकिन कहता है कि स्थिति सामान्य होने के बाद वह पुलिस में इसकी शिकायत करेगा। लड़की के गांव के लोगों का कहना है कि लड़की की मां के भी गांव में किसी के साथ प्रेम संबंध थे। इसी को लेकर लड़की के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...