28 कम्पनियो में से 23 को बेच रही है सरकार पत्रकार बोले ,सब लुटाने के लिए ही तो मोदी जी आए है, लुटाए जाइये,आपका ही राज है

मोदी सरकार देश में इस वक्त कुल 28 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) में हिस्सेदारी बेचने में जुटी है. सरकार ने इन कंपनियों में विनिवेश यानी हिस्सेदारी बेचने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी है.
इस पर पत्रकार गिरीश मालवीया ने लिखा
सही है !……पुरखो की कमाई दौलत और सम्पत्ति नालायक औलादे ऐसे ही बेचती है जैसे आज मोदी सरकार बेच रही है..…निम्न 28 कम्पनियो में से 23 कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया पूरा करने का काम चल रहा है यह जानकरी आज वित्तमंत्री ने दी है इन कंपनियों में सरकारी हिस्सेदारी बेचने को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे समय में सार्वजनिक कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहती है जब उसे सही कीमत मिले। लेकिन सब जानते है कि अभी कोरोना काल में सही कीमत देगा कौन ? अडानी अम्बानी जैसे पूंजीपति तो अपनी कीमतों पर ही खरीदेंगे न। ……रस्ते का माल सस्ते में। ……..कोई उंगली भी नहीं उठा पाएगा। ……
सब लुटाने के लिए ही तो मोदी जी आए है। ……लुटाए जाइये…….आपका ही राज है 38 प्रतिशत अंधभक्तो के पापो की सजा 62 प्रतिशत जनता को भुगतनी ही पड़ेगी। …….लोकतंत्र इसी का तो नाम है …..बस एक बार निम्नलिखित राष्ट्रीय सम्पतियो नाम देख लीजिए

1- स्कूटर्स इंडिया लि.,
2- ब्रिज ऐंड रूफ कंपनी इंडिया लि,
3- हिंदुस्तान न्यूज प्रिंट लि.,
4- भारत पंप्स ऐंड कम्प्रेसर्स लि,
5- सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि.,
6- सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लि,
7- भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड,
8- फेरो स्क्रैप निगम
9- पवन हंस लिमिटेड,
10- एअर इंडिया और उसकी पांच सहायक कंपनियां और एक संयुक्त उद्यम,
11- एचएलएल लाइफकेयर,
12- हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लि.,
13- शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया,
14- बंगाल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड.
15- नीलांचल इस्पात निगम लिमिडेट
16- हिंदुस्तान प्रीफैबलिमिटेड (HPL),
17 – इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड,
18- भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन
19- कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR)
20- एनएमडीसी का नागरनकर स्टील प्लांट,
21- सेल का दुर्गापुर अलॉय स्टील प्लांट, सलेम स्टील प्लांट और भद्रावती यूनिट.
22- टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (THDCIL)
23- इंडियन मेडिसीन ऐंड फार्मास्यूटिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (IMPCL),
24- कर्नाटक एंटीबायोटिक्स,
25-इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (ITDC) की कई ईकाइयां
26- नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NEEPCO)
27- प्रोजेक्ट ऐंड डेवलपमेंट इंडिया लि.
28- कामरजार पोर्ट

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...