भाजपा ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इन दोनों ने पैगम्बर मोहम्मद साहेब का अपमान करने वाले बयान दिए थे। इनके बयानों का खंडन भी जारी कराया गया है।
खबर है कि इस टिप्पणी के बाद अरब देशों में भाजपा प्रवक्ता के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया हुई। भारतीय कंपनियों का बहिष्कार शुरू हो गया। वहां काम कर रहे भारतीयों पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा था। सऊदी अरब, पाकिस्तान समेत कई देशों के लोगों ने विश्व व्यापी ट्विटर ट्रेंड चलाया। खाड़ी देशों में कूड़ाघरों पर मोदीजी के पोस्टर लगा कर उन पर जूते छापे गए।
इसके बाद बीजेपी ने अपने दो प्रवक्ताओं की टिप्पणी का खंडन किया और कहा कि वह सभी धर्मों आदर करती है और किसी भी धार्मिक महापुरुष के किसी अपमान का पुरजोर निंदा करती है।
जैसे भारत से बाहर हमेशा गांधी और नेहरू लाज बचाते हैं, वैसे ही लोकतंत्र और सेकुलरिजम लाज बचाएगा। भारत जिन आधुनिकतम मूल्यों की बुनियाद पर खड़ा हुआ है, वह बुनियाद गांधी, नेहरू और अंबेडकर जैसे विश्वपुरुषों ने रखी थी।
आखिरकार साम्प्रदायिकता का चोला उतार कर सेक्युलरिज़म के पर्दे के पीछे दुबकना पड़ेगा।
सेक्युलरिज़म ज़िंदाबाद!
ये लेख Krishna kant के फेसबुक वॉल से साभार लिया गया है
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.