सऊदी अरब में बिना ‘ताज’ के बादशाह बने मोहम्‍मद बिन सलमान, बीमार पिता की जगह संभाली विरासत!

अक्‍सर विवादों में रहने वाले सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्‍मद बिन सलमान दुनियाभर के नेताओं का स्‍वागत कर रहे हैं और शिखर बैठकों में हिस्‍सा ले रहे हैं। मोहम्‍मद बिन सलमान अपने बुजुर्ग और बीमार पिता राजा सलमान से देश की कमान अपने हाथ में ले रहे हैं और सऊदी अरब के बिना ताज के बादशाह बन गए हैं। प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान (36) ये कदम ऐसे समय पर उठा रहे हैं जब उनके 86 साल के पिता किंग सलमान बहुत बीमार चल रहे हैं।

किंग सलमान अब सार्वजनिक कार्यक्रमों में बहुत ही कम दिखाई देते हैं। जून 2017 में राजकुमार बनाए जाने के बाद से ही प्रिंस मोहम्‍मद बिन सलमान को देश का वास्‍तविक राजा माना जाने लगा था। इसी महीने फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति के साथ मुलाकात और मंगलवार को गल्‍फ कोऑपरेशन काउंसिल शिखर बैठक का नेतृत्‍व करने के बाद मोहम्‍मद बिन सलमान की शोहरत और ज्‍यादा बढ़ गई है।

सऊदी अरब: क्राउन प्रिंस बिन सलमान लापता, इस्राईल में करा रहे इलाज ? | World  News ArabiaA handout picture provided by the Saudi Royal Palace on March 22, 2018 shows Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman giving a speech during the Saudi-US Partnership Gala event in Washington, DC. / AFP PHOTO / Saudi Royal Palace / BANDAR AL-JALOUD / RESTRICTED TO EDITORIAL USE – MANDATORY CREDIT “AFP PHOTO / SAUDI ROYAL PALACE / BANDAR AL-JALOUD” – NO MARKETING – NO ADVERTISING CAMPAIGNS – DISTRIBUTED AS A SERVICE TO CLIENTS

आमतौर पर किंग सलमान हर साल होने वाली इस बैठक में हिस्‍सा लेते थे लेकिन वह इस बार नहीं दिखाई दिए। सऊदी मामलों की जानकार यास्मिन फारूक कहती हैं कि एक क्राउन प्रिंस देश का असली शासक होता है लेकिन वह तभी विदेशी राष्‍ट्रपतियों से मुलाकात करता है और शिखर बैठकों में हिस्‍सा लेता है जब सऊदी राजा का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं होता है। उन्‍होंने कहा, ‘इसमें नया यह है कि अब राष्‍ट्रीय स्‍तर पर और मीडिया में एक समानांतर स्‍वीकार्यता मिल गई है। इससे भी महत्‍वपूर्ण बात यह है कि राजा सलमान के रहते हुए भी क्राउन प्रिंस के सभी जिम्‍मेदारियों को निभाने पर सहमति है।’

दुनिया में कोरोना वायरस जब से फैला है, राजा सलमान निओम शहर में रह रहे हैं जिसे लाल सागर के तट पर भविष्‍य की जरूरतों के आधार पर बनाया गया है। उन्‍होंने अंतिम बार मार्च 2020 में रियाद में ब्रिटेन के तत्‍कालीन विदेश मंत्री डोमिनिक राब से मुलाकात की थी। वह जनवरी 2020 में अंतिम बार विदेश यात्रा पर ओमान गए थे। प्रिंस मोहम्‍मद ने खुद को उदारवादी इस्‍लाम का रहनुमा के रूप में विकसित किया है। हालांकि उनकी अंतरराष्‍ट्रीय ख्‍याति उस समय गर्त में चली गई थी जब सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी की हत्‍या की गई।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...