यूपी के मेरठ में जानलेवा हमले का वांटेड अपराधी अरुण चौधरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चूका है । अरुण चौधरी फिलहाल जिला पंचायत का सदस्य है।
बागपत रोड स्थिति बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय में अरुण को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया गया । इस दौरान बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल और विधायक दिनेश खटिक भी मौजूद रहें।
अरुण चौधरी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था जिसमें वो एक भाजपा कार्यकर्ता को ही पिस्तौल लेकर दौड़ा रहे थे।
उस कार्यकर्ता का नाम इंद्रजीत है। यह घटना 10 मई की थी। मामला इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव की थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जिस भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को अरुण चौधरी ने पिस्तौल लेकर दौड़ाया था, उसने केस भी दर्ज कराया गया था। पिस्तौल लेकर बीजेपी कार्यकर्ता को खदेड़ने वाला अरुण चौधरी अब भाजपा का नेता बन चुका है।
पत्रकार सचिन गुप्ता ने ट्वीट कर बताया कि अरुण चौधरी धारा 307 का वांटेड है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और अब वह भाजपा में शामिल हो गया है।
मालूम हो कि अरुण चौधरी पहले बसपा समर्थक हुआ करता था। चुनाव जीतते ही बीजेपी ने उस पर डोरे डालने शुरु कर दिए और वांटेड अपराधी होने के बावजूद अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है। जिला पंचायत चुनाव जीतने के लिए बीजेपी को अरुण के वोट की जरुरत थी क्योंकि वो जिला पंचायत का सदस्य निर्वाचित हुआ है।
दिलचस्प बात तो यह है कि एक वांटेड अपराधी भारतीय जनता पार्टी में पूरे तामझाम के साथ शमिल भी हो गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।
वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है कि अरुण चौधरी पर जो मुकदमा लगा है, वह चुनावी मुकदमा है और पुलिस इसकी जांच करेगी। वहीं पुलिस अब अरुण चौधरी की गिरफ्तारी वारंट के बाद कुर्की वारंट की तैयारी में लगी हुई है।
वैसे तो सभी राजनीतिक दल अपने विरोधियों पर कीचड़ उछालती है लेकिन चरित्र हनन में बीजेपी का कोई जवाब नहीं है। भाजपा को सिर्फ और सिर्फ चुनाव जीतने की हवस है।
घोटालेबाज हो या अपराधी हो। किसी को भी पार्टी में शामिल कराने में भारतीय जनता पार्टी को कोई हर्ज नहीं है। जब तक कोई दूसरे दल में है वो तब तक देशद्राही है, अपराधी है, घोटालेबाज है।
जैसे ही वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ वो पवित्र हो गया जैसे की बीजेपी कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि गंगा हो। इसमें जो डुबकी लगा, वो पवित्र हो जाएगा।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.