मुन्ना शर्मा ने अपनी पत्नी को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि उसने पैर दबाने से मना कर दिया

बिहार: देश में दिन परती दिन महिलाओं पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है अभी एक मामला ठंडा नहीं पड़ता दूसरा मामला गर्म हो जाता है हर दिन कोई न कोई महिला जिंदगी से हाथ धो रही है ऐसा ही एक मामला सामने आया है बिहार के जहानाबाद से जहां मखदुमपुर में एक पति ने अपने ही पत्नी को महज इसलिए मौत के घाट उतार दिया कि उसने पति के पैर दबाने से मना कर दिया था. सनसनीखेज वारदात मखदुमपुर थाना क्षेत्र के छकोरी बिगहा गांव की है. इस घटना के बाद पुलिस ने सनकी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल में मखदुमपुर थाना के छकोरी बिगहा गांव निवासी मुन्ना शर्मा ने अपनी पत्नी रिंकी देवी से गुरुवार की रात पैर दबाने को कहा था. जब पत्नी ने तबियत खराब होने के कारण ऐसा करने में असमर्थता जताई तो पति आग बबूला हो गया. फिर क्या था, आव न देखा ताव..उसने लकड़ी के बने पीढ़े से सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतिका रिंकी कुमारी के मायके वाले को दी जिसके बाद रिंकी कुमारी के पिता सुरेश सिंह ने मखदुमपुर थाने को अपनी पुत्री की हत्या की सूचना दी.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मखदुमपुर थाने की पुलिस के साथ छकोरी बीघा पहुंची जहां मृतका रिंकी कुमारी के शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी पति मुन्ना शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...