उत्तरप्रदेश : आजमगढ़ में बीते दिनों आराधना के प्रेमी ने उसके पांच टुकड़े किए, फिर कुएं में फेंक दिया। आराधना हत्याकांड को लेकर बसही बाजार में बीती रात कैंडल मार्च निकाला गया। आराधना के हत्यारे को फांसी दिलाने की बात की मांग की है। परिजनों को नौकरी व आर्थिक सहायता करने की सरकार से मांग की गई।।
अहिरौला थाना क्षेत्र के बसही बाजार में आराधना हत्याकांड को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया। लोगों ने सरकार से मांग किया कि आराधना हत्याकांड के मुख्य आरोपी प्रिंस यादव को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। इस हत्या में जितने भी सहयोगी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।साथ ही परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ एक सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। समाजसेवी लक्ष्मी चौबे ने कहा कि आराधना का परिवार बेहद ही गरीब है। वह सिलाई का काम करके अपने परिवार का पेट पालती थी। आराधना की मौत के बाद परिवार का खर्च चलाने वाला कोई नहीं बचा, इसलिए सरकार उसके परिवार की मदद करे आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें कि 16 नवंबर को सिर कटी युवती की लाश मिली थी। जिसकी पहचान आराधना पुत्री केदार प्रजापति निवासी इशहाकपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई थी। आराधना की हत्या उसके ही प्रेमी प्रिंस यादव ने की थी। बीते दिनों पुलिस मुठभेड़ में प्रिंस घायल हो चुका है। इस दौरान हरीश प्रजापति अतरौलिया विधानसभा के कुंभकार समाज के अध्यक्ष, महासचिव रणजीत प्रजापति सहित आदि लोग मौजूद रहे।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.