मुंबई : अमेरीकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के लिए काम करने वाली भारत की जानी-मानी और वरिष्ठ पत्रकार राना अय्यूब, जो अपने अनोखे अंदाज़ के लिए मशहूर है।
उन्हें फेसबुक और ट्विटर पर जान से मारने और बलात्कार की धमकी लगातार पिछले 2 दिनों से मिल रही है। इस बात की जानकारी उन्होंने शुक्रवार को अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट करके दी है।
उन्होंने बताया कि कश्मीर मुद्दे पर लिखने के बाद यह धमकियां आनी शुरू हुई। लगातार ट्विटर के कमेंट बॉक्स में आकर लोग उन्हें गंदी गालियां और बलात्कार तथा मारने की धमकियां दे रहें हैं।
उसके बाद लोग ट्विटर पर उनके ट्वीट को शेयर कर बहुत नाराज़गी जता रहे हैं । लोगों का कहना है कि इसी तरह गौरी लंकेश का धमकियों के बाद कत्ल कर दिया गया था। क्या देश में सच्चे पत्रकार सुरक्षित नहीं है?
सुमरा परवेज़ नाम की एक यूज़र जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं , उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “झूठे जर्नलिस्ट झूठ बेचकर अपने दुकान चला रहे हैं और सच्चे जर्नलिस्ट को रेप और मर्डर जैसी धमकियों से परेशान किया जा रहा है।
@RanaAyyub को मिली धमकियां समाज के मुंह पर एक करारा तमाचा है।जो “बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ” का नारा देते थे।
कहां है देश के रखवाले?
क्या देश की बेटी सुरक्षित है?
झूठे जर्नलिस्ट झूठ बेचकर अपने दुकान चला रहे हैं और सच्चे जर्नलिस्ट को रेप और मर्डर जैसी धमकियों से परेशान किया जा रहा है।@RanaAyyub को मिली धमकियां समाज के मुंह पर एक करारा तमाचा है।जो "बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओ" का नारा देते थे।
कहां है देश के रखवाले?
क्या देश की बेटी सुरक्षित है? pic.twitter.com/OYsPRVKCxF— Sumra (@Sumra_tweets) July 3, 2020
- आपको बता दें कि इससे पहले राना अय्यूब को बहुत बार धमकी मिल चुकी है। एक बार रवीश कुमार ने भी इस मुद्दे को खुल कर उठाया था।
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.