मुस्लिम देशों ने की चीन के वीगर मुसलमानों के साथ गद्दारी, 19 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ किया वोट

बैजिंग: चीन के शिनजियांग प्रांत में वीगर मुसलमानों के मानवाधिकर उल्लंघनों पर बहस को लेकर एक प्रस्ताव गुरुवार को यूएनएचआरसी में पेश किया गया था जो गिर गया.

अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता तो मार्च में होने वाले अगले सत्र में वीगर मुसलमानों के मानवाधिकर उल्लंघनों को लेकर बहस होती लेकिन 47 सदस्यों वाली परिषद में 17 देशों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया जबकि 19 ने इसके ख़िलाफ़ वोट किया.

जिन 19 देशों ने इस प्रस्ताव के विरोध में चीन का साथ देते हुए वोट किया उनमें अधिकतर मुस्लिम बहुसंख्यक और सोमालिया को छोड़कर सभी अफ़्रीकी देश शामिल हैं. इस प्रस्ताव के समर्थन में जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश थे जो इस प्रस्ताव पर यूएनएचआरसी में बहस चाहते थे.

वहीं, भारत, मलेशिया, मेक्सिको और यूक्रेन जैसे देश इस प्रस्ताव पर मतदान के दौरान सदन से ग़ैर-हाज़िर रहे.

चीन ने इस प्रस्ताव के गिरने के बाद एक बयान जारी किया है. चीन ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात को लेकर ‘साफ़तौर पर जागरूक’ है कि अमेरिका और कुछ पश्चिमी देश शिनजियांग में मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों को एक ‘हथियार’ बनाकर उसका इस्तेमाल चीन के आंतरिक मामलों में दख़ल देने के लिए करना चाहते हैं.

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...