मुस्लिमों का वोटिंग अधिकार खत्म कर देना चाहिए!बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर का भड़काऊ बयान

बिहार बीजेपी MLA हरिभूषण ठाकुर ने ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बयान देकर मुसलमानों के प्रति अपनी नफरत का इजहार किया. न्यूज पोर्टल एबीपी न्यूज पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरिभूषण ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर ओवैसी जैसे लोग देश में रहेंगे तो तबाही मचेगी, मुस्लिमों का वोटिंग अधिकार खत्म कर देना चाहिए!भाजपा सांसद हरिभूषण ठाकुर मुसलमानों के खिलाफ यह बयान ऐसे समय में दिया गया है

जब बिहार में बजट बैठक के संदर्भ में सदन के अंदर और बाहर हंगामा हो रहा है।एबीपी  Abp न्यूज से बात करते हुए, भाजपा सांसद हरिभूषण ने कहा कि देश में इन लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। ओवैसी सीमांचल में भटकेंगे और मरेंगे लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. ये लोग 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाना चाहते हैं। धर्म के आधार पर देश का बंटवारा हुआ।

मुसलमान पाकिस्तान चले गए। भाजपा जाग गई है। भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा।ध्यान रहे कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बिहार आ रहे हैं। वह 18 और 19 मार्च को सीमांचल के दौरे पर हैं। यहां वे रैलियां और मार्च निकालेंगे। सेमांचल इलाका मुस्लिम बहुल इलाका है। 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी को देखते हुए अब बीजेपी की तरफ से इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं.बीजेपी विधायक के इस बयान पर राजद के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हरिभूषण ठाकुर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने कहा कि ये लोग अंग्रेजों के दलाल हैं। आजादी के समय वह अंग्रेजों का मुखबिर था। आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों से क्यों करवाई? क्या आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के मुस्लिम दामादों को देश से बाहर कर देंगे?

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...