जयपुर: राजस्थान के कोटा में दयालुता और नेकी की एक शानदार मिसाल देखने को मिली है। दरअसल गुरुवार को कोटा में दो गायें नहर के दलदल में फंस गई है। नहर में एक मगरमच्छ मौजूद था जिसके चलते कोई भी गायों की मदद के लिए आगे बढ़ने से कतरा रहा था। मगरमच्छ के डर से कोई हिम्मत नहीं दिखा पा रहा है।
ऐसे वक्त में गायों को निकालने के लिए आखिरकार एक युवा फ़रिश्ते की तरह आगे आया। यह मुस्लिम युवा था फिरदौस गौरी। इसके बाद फिरदौस अपने दोस्तों की मदद से दलदल में जा उतरा और काफी मशक्कत के बाद दोनों गायों को दलदल से बाहर निकालने में कामयाब रहा।
जब युवक गौमाता को बचाने के लिए रेस्क्यू कर रहे थे तब कई लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर युवाओं के जज्बे की खूब तारीफ कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शहर के स्टेशन चंद्रसेल इलाके में यूआईटी की तरफ से नहरी विकास को लेकर खुदाई का काम किया जा रहा है, जिसके चलते बने दलदल में गायें फंस गई थी
गायों को दलदल से बाहर निकालने में मुमताज अली, दीपक नामदेव ,धर्मेंद्र भैया और लोकेश शुक्ला ने भी काफी मदद की। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक यूआईटी दफ्तर की तरफ जाते वक्त लोगों ने गायों को दलदल में फंसा हुआ देखा।
कुछ ही देर में वहां काफी भीड़ जमा हो गई। वहीं लोगों के बीच गाय को बाहर निकालने को लेकर काफी विचार-विमर्श हुए लेकिन लोगों के मन में डर था कि कहीं दलदल में कोई मगरमच्छ मौजूद ना हो, इसलिए किसी भी शख्स ने दलदल में उतरने की हिम्मत नहीं हो गई थी।
इसी बीच वहां से गुजर रहे फिरदौस गौरी नाम युवक ने मामले को देखा, तब युवक ने हिम्मत दिखाई और दलदल में उतर कर गायों की मदद करने की ठानी। युवक जेसीबी मशीन के सहारे दलदल में उतरा और किसी तरह से गाय का रेस्क्यू किया।
सोशल मीडिया पर इस रेस्क्यू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग वीडियो को शेयर करते हुए युवाओं की काफी तारीफ करते नजर आ रहे है।
आपको बता दें कि राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी में बड़ी तादात में मगमच्छ देखने को मिलते रहते है, जिसके चतले लोगों ने अक्सर ही इसका भय देखने को मिलता है।
इतना ही नहीं कई बार तो मगरमच्छ नदी नहरों से निकल कर सड़कों तक पर आ जाते है। वहीं कई बार मगरमच्छ के घरों में घुसने के मामले भी सामने आए है। इसी के चलते इस मामले के दौरान भी लोगों के बीच दल-दल में मगरमच्छ होने का डर बना हुआ था
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.