दिल्ली की सत्ता में रहते हुए पंजाब में जीत दर्ज कर चुकी आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में भी जीत का परचम लहरा दिया है. ऐसे में पार्टी और पार्टी से जुड़े लोगों का मनोबल काफी बढ़ा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर एक खास पोस्टर लगा है. इसमें लिखा है- ‘आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने पर सभी देशवासियों को बधाई.’
उम्मीद जताई जा रही है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही आम आदमी पार्टी के रूप में देश को नया राष्ट्रीय राजनीतिक दल मिल जाएगा. दोनों राज्यों के नतीजे में जरूरी शर्तें पूरा करने के बाद आठवें राष्ट्रीय दल के ग्रुप में आप की एंट्री का रास्ता साफ हो जाएगा.
राष्ट्रीय पार्टी बनने पर आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और सभी देशवासियों को बधाई। pic.twitter.com/sba9Q1sz1f
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 8, 2022
देश में अभी सात राष्ट्रीय दल हैं. कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम, राष्ट्रवादी कांग्रेस यानी एनसीपी और तृणमूल कांग्रेस यानी टीएमसी. दिल्ली, पंजाब में सत्ता हासिल करने और गोवा विधानसभा में दो विधायक जीतने के बाद अब गुजरात और हिमाचल में मिले मत प्रतिशत इसे राष्ट्रीय दल का दर्जा दिला सकते हैं.
सम्बंधित ख़बरें(Gujarat himachal assembly-election-results)
गुजरात-हिमाचल चुनाव मतगणना आज, किसके सर पर होगा ‘ताज’?
(Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022)
हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजों के पल-पल के अपडेट, यहां देखें LIVE
सांकेतिक तस्वीर
दिल्ली एमसीडी चुनाव में NOTA ने बनाया रिकॉर्ड, 57000 वोटर्स की पसंद बना
हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे
गुजरात-हिमाचल में नए रिकॉर्ड बनाएगी BJP या कांग्रेस-AAP को मिलेगा मौका?
दिल्ली में AAP की जीत के बाद जश्न मनाते कार्यकर्ता (फोटो- पीटीआई)
MCD में सबसे कम अंतर से जीते ये उम्मीदवार, कांग्रेस के 188 कैंडिडेट की जमानत जब्त
राष्ट्रीय पार्टी बनने का पैमाना
संविधान विशेषज्ञ डॉक्टर सुभाष कश्यप के मुताबिक, राष्ट्रीय दल होने की तीन मुख्य शर्तों या पात्रता में से एक शर्त ये है कि कोई भी राजनीतिक दल चार लोकसभा सीटों के अलावा लोकसभा में 6 फीसदी वोट हासिल करे या फिर विधानसभा चुनावों में चार या इससे अधिक राज्यों में कुल 6 फीसदी या ज्यादा वोट शेयर जुटाए.
गोवा में भी AAP ने 6.77 फीसदी वोट शेयर के साथ दो सीटें हासिल की. कुछ अन्य राज्यों में भी आम आदमी पार्टी की हिस्सेदारी और वोट शेयर हैं. अब यह चर्चा होने लगी है कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बनने जा रही है. चुनाव के राजनीतिक नियमों के जानकार केजरीवाल के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के सफाई अभियान के बाद अब देश में करीब 400 राजनीतिक पार्टियां हैं. लेकिन इनमें से महज 7 को ही राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त है.
गुजरात और हिमाचल के नतीजे आज
गौरतलब है कि आज गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ रहे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. बीजेपी के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की चुनौती है, तो कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए पूरी कोशिश लगाई. वहीं, आप के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है.
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.