हरनाज पर टिकी देश की निगाहें, मिस यूनिवर्स 2021 के फाइनल हुए शामिल !

नई दिल्ली: 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता 2021 का आयोजन आज यानी रविवार को इजरायल के दक्षिणी शहर इलात में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता नें भारत की हरनाज शामिल हो रही हैं। हाल ही में उन्होंने लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम किया है। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी उन्होंने बेहतरीन तरीके से की है। आपको बता दें कि पेशे से मॉडल हरनाज पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चंडीगढ़ के शिवालिक पब्लिक स्कूल से की। चंडीगढ़ से ही ग्रैजुएशन करने के बाद हरनाज फिलहाल मास्टर की डिग्री की पढ़ाई कर रही हैं। महज 21 साल की उम्र में ही संधू ने कई कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पढ़ाई नहीं छोड़ी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्कूल के दिनों में दुबली होने की की वजह से उनका मजाक उड़ाया जाता था। इसी वजह से डिप्रेशन में भी चली गई थी। हालांकि, ऐसे समय में परिवार ने उनका पूरा साथ दिया। उन्होंने बताया कि वो खाने की बेहद शौकीन हैं, लेकिन साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी पूरा ख्याल रखती हैं। उन्होंने 2017 में कॉलेज में एक शो के दौरान अपनी पहली स्टेज परफॉर्मेंस दी थी। उसके बाद से ही उनका मॉडलिंग का सफर शुरू हुआ। संधू को घुड़सवारी, तैराकी और घूमने का बहुत शौक है।

बता दें कि चंडीगढ़ की मॉडल हरनाज संधू ने अपने करियर में अब कई अवॉर्ड जीते हैं। इनमें 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस मिस चंडीगढ़, 2018 में मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार, 2019 में फेमिना मिस इंडिया पंजाब और 2021 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब शामिल है।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार भी स्टीव हार्वी करेंगे। अमेरिका में फॉक्स टीवी चैनल पर तीन घंटे के कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके अलावा 180 देशों में भी इसका प्रसारण होगा। इस प्रतियोगिता में मौजूदा मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा का ताज किसी और प्रतिभागी के सिर पर सजेगा।

Donate to JJP News
जेजेपी न्यूज़ को आपकी ज़रूरत है ,हम एक गैर-लाभकारी संगठन हैं,इसे जारी रखने के लिए जितना हो सके सहयोग करें.

Donate Now

अब हमारी ख़बरें पढ़ें यहाँ भी
loading...